लड़कियों के दिमाग में कहीं भी जाने से पहले एक सवाल ज़रूर आता है, ‘क्या पहनूं?’ एक तरफ लोग ‘क्या पहनूं’ में दिमाग खपा रहे हैं और दूसरी तरफ लोग कपड़े पहनने का विकल्प खोज चुके हैं.
जी हां, दुनिया के कुछ हिस्सों में आजकल कपड़े पहनने का नहीं, बल्कि शरीर को अलग-अलग तरह से सजाने का ट्रेंड चल पड़ा है. लोग ग्लिटर और तरह-तरह की चीज़ों से शरीर के प्राइवेट पार्ट्स को सजा रहे हैं. ‘Bejazzled Boobs’, ‘Vajazzle’ और ‘Glitter Bum’ जैसे ट्रेंड आजकल प्रचलित हो रहे हैं.
हो सकता है आपने अब तक इन ट्रेंड्स की तस्वीरें न देखी हों, पर #GlitterBum और #GlitterBoobs में आज-कल Instagram पर खूब फ़ोटोज़ पोस्ट की जा रही हैं.
The Gypsy Shine नाम की कम्पनी ने Boob and Body Jewel की श्रंखला पेश की है.
हालांकि ऐसे ट्रेंड्स देख के हमारे दिमाग में भी यही आता है, आखिर ज़रूरत क्या है इन वाहियात ट्रेंड्स की? लेकिन फैशन की दुनिया में आए दिन ऐसे ट्रेंड आते रहते हैं और आते रहेंगे. ये हर किसी की निजी पसंद होती है कि इन्हें अपनाना है या नहीं.
Source: Metro