भारत (India) में संगीत के क्षेत्र में एक से बढ़कर एक फ़नकार हुये हैं, जिन्होंने देश-विदेश में भारत का नाम रौशन किया है, लेकिन संगीत का जो जादू तानसेन (Tansen) की गायकी में था, उस तरह का संगीत आज तक न कोई गा पाया न ही कोई गा पायेगा. संगीत सुनने से शारीरिक और मानसिक बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं. मधुर संगीत सुनने से इंसान तनाव मुक्त होता है और तरोताजा महसूस करता है. मधुर संगीत सुनने से मन को बेहद शांति मिलती है और 16वीं में तानसेन इसी मधुर संगीत के पर्याय बन चुके थे. 

ये भी पढ़ें: घी से भागते, नाक सिकोड़ते ‘अज्ञानियों’ के लिए इस Superfood के फ़ायदे बता रहे हैं, कायदे से पढ़ लो

naidunia

तानसेन (Tansen) के बारे में कहा जाता है कि जब वो राग छेड़ते थे तो मौसम अपन रंग बदल लेता था. आसमान में बादल आने लगते और पानी बरसने लगता था. तानसेन जब अपना ‘राग दीपक’ गाते थे तो दीप अपने आप जल जाते थे. यही कारण है कि तानसेन को ‘संगीत सम्राट’ भी कहा जाता है. उन्होंने शास्त्रीय संगीत को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदान दिया है. वो गायक ही नहीं, बल्कि उच्च कोटि के वादक भी थे. इसके अलावा तानसेन ने कई रागों का निर्माण भी किया था. लेकिन बेहद कम लोग जानते होंगे कि संगीत सम्राट तानसेन बचपन में बोल नहीं पाते थे.

sadhguru

तानसेन (Tansen) की गायकी का राज था इमली का पेड़

तानसेन (Tansen) का जन्म सन 1493 से सन 1500 के बीच ग्वालियर में हुआ था. उनका असली नाम रामतनु पांडे था. उन्हें मियां तानसेन के नाम से भी जाना जाता है. वो बचपन में बोल नहीं पाते थे. इसे लेकर उनके माता-पिता बेहद परेशान रहते थे. इस दौरान किसी ने उन्हें बच्चे को इमली के पत्ते खिलाने की सलाह दी. इमली के पत्ते खाने के कुछ समय बाद ही तानसेन बोलने लगे. इसके बाद उनका रुझान संगीत की तरफ़ बढ़ने लगा. वो घर पर ही संगीत का रियाज़ करने लगे. रियाज़ से पहले और बाद वो हर रोज़ इमली के पत्ते खाते थे.

swarmanttra

तानसेन (Tansen) की गायकी का राज इमली का पेड़ ही था. वो संगीत का इतना रियाज़ करते थे कि उनकी इस साधना को देख तत्कालीन बादशाह अकबर ने उन्हें अपने ‘नौरत्नों’ में शामिल कर लिया था. बादशाह अकबर के ‘नौरत्नों’ में शामिल होना उस दौर में बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी. इसके बाद तानसेन संगीत की दुनिया के सम्राट बन गये. तानसेन के आध्यात्मिक गुरु मोहम्मद गौस थे.

Tombs of Mohammad Ghaus and Tansen, Gwalior

kevinstandagephotography

तानसेन (Tansen) का निधन 26 अप्रैल 1589 को आगरा में हुआ था. उनकी अंतिम अच्छा थी कि जब उनका निधन हो तो उन्हें उनके आध्यात्मिक गुरु मोहम्मद गौस के मकबरे के पास ही दफ़नाया जाये. मरने के बाद उन्हें वहीं दफनाया गया. कुछ सालों बाद जिस जगह पर तानसेन को दफ़नाया गया था उसी जगह पर एक इमली का पेड़ उग आया. धीरे-धीरे ये मान्यता बन गई कि जो भी इस पेड़ की पत्तियां खाएगा उसका गला सुरीला हो जाएगा.

kevinstandagephotography

आज संगीत की साधना करने वाला हर इंसान यहां आता है और इस इमली के पेड़ की पत्तियों को अपने साथ ले जाता है. क़रीब 600 साल पुराना ये पेड़ दुनिया भर के संगीतकारों के लिए किसी धरोहर से कम नहीं है. ऐसी मान्यता है कि इस पेड की पत्तियों में तानसेन की रूह बसती है जो भी इस पेड़ की पत्तियां खाएगा उसकी आवाज़ सुरीली हो जाएगी. संगीत की समझ रखने वाले मानते हैं कि जो इस पेड़ की पत्तियां खाता है उसे तानसेन का आशीर्वाद मिलता है.

pkminfotech

आख़िर इमली के पत्तों में ऐसी कौन सी बात है, जिसे खाकर तानसेन ‘संगीत सम्राट’ बन गए थे?

इमली में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं, इससे हम सभी वाक़िफ़ हैं. लेकिन इमली की पत्तियां भी बेकार नहीं हैं. इमली की पत्तियों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. कई ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिसमें इमली की पत्तियों का इस्तेमाल कर सेहत की समस्याओं में राहत मिलती है. जब इमली की पत्तियों का रस निकाला जाता है और घावों पर लगाया जाता है, तो वे घाव को तेज़ी से ठीक करते हैं. इसके पत्तों का रस किसी भी अन्य संक्रमण और परजीवी विकास को रोकता है. इसके अलावा ये नई कोशिकाओं का नर्मिाण भी तेज़ी से करता है.

newstracklive

इमली के पत्ते के फ़ायदे (Benefits of Tamarind Leaves)

1- इमली की पत्तियां ‘विटामिन सी’ का भंडार होते हैं, जो कि किसी भी सूक्ष्मजीव संक्रमण से शरीर की रक्षा करता है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.


2- इमली की पत्तियों में सूजन को कम करने वाले गुण होते हैं और जोड़ों के दर्द और अन्य सूजन के इलाज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

3- इमली के पत्ते चबाने से मलेरिया, पीलिया और मधुमेह जैसे रोगों से बचाव होता है. ये स्कर्वी से बचाव, घाव भरने, दस्त और पेट संबंधी समस्याओं, जननांग संक्रमण, खांसी या गले के संक्रमण, सूजन से राहत दिलाने में कारगर होते हैं.

4- इसके अलावा इमली की पत्तियों के अर्क से स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन के दूध की गुणवत्ता में सुधार होता है.

garden

इमली के पत्ते के नुकसान (Side Effects of Tamarind Leaves)

1- इमली के पत्तों में टैनिन मौजूद होता है. ऐसे में अधिक मात्रा में इसके सेवन से मतली, पेट में जलन और लिवर संबंधी समस्या हो सकती है.


2- इमली के पत्तों में सैपोनिन नामक कंपाउंड मौजूद होता है, जो मानव रक्त कोशिकाओं के लिए विषाक्त हो सकता है.


3- गर्भावस्था के दौरान इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें. इमली के लगातार सेवन से चर्म रोग होने का खतरा पैदा हो जाता है.

4- अधिक मात्रा में सेवन करने से अपने अम्लीय प्रभाव के कारण दांतों को खट्टा कर देती है जिससे दांत का इनेमल प्रभावित होता है.

shutterstock

कब और कितना खाएं इमली के पत्ते

इमली के पत्तों का इस्तेमाल सुबह, दोपहर या रात में कभी भी कर सकते हैं. लेकिन, इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. इमली के पत्तों का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

simplicity

अगर आप भी तानसेन जितना सुरीला गाना चाहते हैं तो इमली के पत्तों का इस्तेमाल करें. 

ये भी पढ़ें: अलसी के बीज: जानिए Flaxseed खाने के 5 फ़ायदे और 5 नुकसान