फ़्रूट सलाद, वेजिटेबल सलाद और स्प्राउट सलाद इन तीनों ही रुप में हम सलाद को खाते हैं. जानकारों का कहना है कि हमें रोज़ाना अपने भोजन में एक कटोरी सलाद ज़रूर खाना चाहिए. ये हमारे शरीर को हेल्दी रखने में मदद करता है.

1. शरीर को भरपूर फ़ाइबर मिलता है  

healthymamainfo

सलाद में फ़ाइबर की मात्रा अधिक होती है. रोज़ाना सलाद खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा संतुलित रहती है. साथ ही ये कैंसर जैसी घातक बीमारी से भी आपकी रक्षा करता है. 

2. हड्डियां होती हैं मज़बूत

bhopalsamachar

दिन में दो बार खाने के साथ सलाद खाने से आपकी भूख बढ़ती है और शरीर को ताकत मिलती है. इसस आपकी हड्डियां भी मजबूत होती हैं. 

3. वज़न घटाने में मदद करता है

segment

भोजन से पहले सलाद खाने से आप डाइट में कम कैलौरी खाते हैं. इसे खाने से फ़ैट बर्न होता है. इसमें मौजूद फ़ाइबर वज़न को कम करने में मदद करता है. 

4. रक्त संचार संतुलित रहता है

prabhasakshi

सलाद आपके रक्त संचार को भी संतुलित रखने में मदद करता है. इसमें मौजूद विटामिन शरीर से हानिकारक टॉक्सिन को भी बाहर निकालने में मदद करते हैं.   

5. पानी की कमी दूर करता है

asouthernsoul

गर्मियों के मौसम में डिहाइड्रेशन की समस्या होने लगती है. इससे बचने में आपकी मदद करता है सलाद. ये शरीर में पानी की कमी को पूरा कर त्वचा की नमी बनाए रखता है.

6. झुर्रियां दूर होती हैं

punjabkesari

सलाद में एंटी-एजिंग तत्व मौजूद होते हैं. ये झूर्रियों को दूर रखते हैं. इसे खाने से चेहरा चमकदार बना रहता है.  

7. दिल को रखता है हेल्दी

thequint

इससे दिल की Folate और Fiber नाम की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं. इससे हार्ट अटैक और दिल से संबंधी अन्य बीमारियां दूर रहती हैं.  

8. पेट को रखता है तंदुरुस्त 

newstracklive

सलाद खाने से हमारी पाचन क्रिया ठीक से काम करती है. इससे कब्ज और एसिडिटी जैसी बीमारियां दूर रहती हैं.  

9. त्वचा बनती है चमकदार 

patrika

इसमें मौजूद पानी त्वचा की नमी को बरकार रखता है. साथ ही स्किन से रिलेटेड दूसरी समस्याएं भी दूर रहती हैं. 

अपनी डाइट में सलाद को आज से ही शामिल कर लो.

इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.