शादियों का सीज़न है ऐसे में कपड़े से लेकर ज्वैलरी तक की शॉपिंग करना किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता. इससे भी बड़ा काम होता है, लोगों को दिये जाने वाले वेडिंग गिफ़्ट्स खरीदना. अब बर्थडे वगैरह के लिये कुछ खरीदना दूसरी बात है, पर आप शादी में गिफ़्ट में कुछ भी गिफ़्ट नहीं दे सकते. क्योंकि सबकी ज़िंदगी में ये पल एक बार ही आता है. इसलिए गिफ़्ट भी यूज़फुल और अच्छा होना चाहिये, ताकि उन्हें भी याद रहे कि बंदे ने क्या तोहफ़ा दिया था.
शादी में जाना है और अगर अब तक देने के लिये कुछ नहीं खरीदा है, तो गिफ़्ट्स की इस लिस्ट पर नज़र डाल लीजिये:
1. वाइन ग्लास

कम पैसों में सबसे अच्छा उपहार यही है. एक कपल की नई शुरुआत पर आप उन्हें वाइन ग्लास का सेट दे सकते हैं.
2. गिफ़्ट वाउचर

काफ़ी सोचने के बाद भी अगर समझ न आये कि क्या खरीदें, तो बेहतर रहेगा कि आप उन्हें गिफ़्ट वाउचर दें, जिससे वो अपनी मन पसंद चीज़ खरीद सकें.
3. टी-केटल

आज कल मार्केट में और ऑनलाइन बहुत अच्छी-अच्छी टी-केटल मौजूद हैं. ये एक ऐसा गिफ़्ट है, जो कोई भी आराम से इस्तेमाल कर सकता है.
4. ट्रेंडी बैकपैक

शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को कई जगह घूमने जाता होता है. अब अगर कहीं बाहर जा रहे हैं, तो बैग की ज़रूरत भी होगी. इसलिए अब ज़्यादा सोचना क्या गिफ़्ट में अच्छा सा ट्रेंडी बैकपैक दे दीजिये.
5. स्लीपिंग बैग

न्यूली वेड्स के लिये इससे बेहतर और अच्छा तोहफ़ा कुछ नहीं होगा. किसी भी ट्रिप पर इसे आराम से कैरी कर सकते हैं.
6. क्लासी फ़्लोर लैंप

फ़्लोर लैंप कपल के रूम और घर की शोभा बढ़ाने के लिये एक बेहतरीन तोहफ़ा है. सबसे बड़ी बात ये ज़्यादा मंहगा भी नहीं आता. इसी तरह से Neon Lights में हार्ट शेप लैंप भी गिफ़्ट कर सकते हैं.
7. ग्रिलर

इस तरह का हैंडी पोर्टेबल ग्रिल जिसे ब्रीफ़केस की तरह फ़ोल्ड किया जा सकता है. वेंडिग में देने के लिये ये अच्छा ऑप्शन है.
8. ओवन

अगर आप थोड़ा अच्छा और मंहगा गिफ़्ट देना चाहते हैं, तो ओवन दिया जा सकता है. शादी के बाद कपल को नई-नई डिशेज बना कर खाने में आसानी होगी.
9. जयपुर सिल्वर-गोल्ड प्लेटेड बाउल

अगर आप कुछ नया और अलग देना चाहते हैं, तो इस तरह का गोल्ड प्लेटेड बाउल दे सकते हैं.
10. वुड पेस्टेड फ़ोटो एलब्म

शादी में खींची गई तस्वीरों को यादों के रूप संजो कर रखने के लिये बेस्ट गिफ़्ट है वुड पेस्टेड फ़ोटो एलब्म.
12. कपल मग सेट

ये काफ़ी क्यूट सा तोहफ़ा है, जिसे देख कर हर नव विवाहित जोड़े का ख़ुश होना वाजिब है.
13. क्लासेज़ पास

अगर किसी करीबी की शादी है, तो आपको उनकी पसंद के बारे में भी पता होगा. इसीलिए योगा, जिम, डांस, स्पा या फिर किसी इंवेट के पास दे सकते हैं.
14. स्टैंड मिक्सर

आज कल बाज़ार में बहुत सारे नये-नये मिक्सर आ गये हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इन्हें आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है.
15. इलेक्ट्रॉनिक राइस कुकर

दुल्हन को शादी के बाद खाना पकाने में ज़्यादा तकलीफ़ न हो, इसीलिये राइस कुकर देना सही रहता है.
16. पोर्टेबल टेबल टेनिस सेट

कई लोग गेम के काफ़ी शौकीन होते हैं, जिसकी शादी में जाना है अगर वो भी उनमें से एक है, तो ज़्यादा सोचे बिना ये तोहफ़ा दिया जा सकता है.
17. कॉपर फ़्रेंच प्रेस

ये बड़े काम की चीज़ है, इसके साथ ही अच्छी भी. ऐसा गिफ़्ट बहुत कम ही लोग देते हैं.
18. कॉफ़ी मशीन

कॉफ़ी किसे अच्छी नहीं लगती. वहीं अगर शादी में कॉफ़ी मशीन ही गिफ़्ट कर दी जाये, तो क्या बात है.
19. फ़्लेवर वॉटर बोतल

तस्वीर देख कर ही मन ख़ुश हो गया. सोचिये जिसे देंगे वो कितना ज़्यादा ख़ुश हो जायेगा.
20. पोर्टेबल टेबलटॉप फ़ायर प्लेस

ठंड के मौसम में इससे बेहतरीन गिफ़्ट कोई और नहीं हो सकता, जिसे भी देंगे वो आपको एक बार नहीं, बल्कि कई बार शुक्रिया कहेगा.
21. बारबेक्यू

ये एक ऐसी चीज़ है जिसकी ज़रुरत हर किसी को होती है. अब शादी में देने के लिये इससे बेस्ट ऑपशन क्या होगा.
22. नूडल्स मेकर

बाज़ार में बिकने वाले नूडल्स सेहत के लिये ठीक नहीं होते हैं. इसीलिये कपल को नूडल्स मेकर दे दीजिये, ताकि वो घर पर ही बना कर खायें.
23. फ़्रेश हिंदी फ़्लावर्स डिलीवरी हिंदी सब्सक्रिप्शन

बर्थ हो या शादी की सालगिरह बार-बार बुके नहीं भेजना पड़ेगा, अगर आप किसी को फ़्लावर्स सब्सक्रिप्शन दे दें तो.
24. रेसिपी बुक

ज़रुरी नहीं है कि हर किसी को खाना बनाना आता हो, इसीलिये रेसिपी बुक से नई नवेली दुल्हन को काफ़ी मदद मिल जाएगी.
25. वेफ़ल मेकर

इसके बारे में क्या कहें काफ़ी अनोखा गिफ़्ट है, जैसा कि आप फ़ोटो में देख सकते हैं.
अगर आपके दिमाग़ में bhi कोई गिफ़्ट idea है, तो कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.