Best Attar Places In Delhi: भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें परफ़्यूम की जगह इत्र लगाना अधिक पसंद होता है. इन्हें बिना किसी केमिकल के प्राकृतिक तरीके से बनाया जाता है. इसे शरीर या कपड़ों पर लगाते ही पूरा वातावरण महकने लगता है. 

देश की राजधानी दिल्ली में कई जगहें जहां का इत्र वर्ल्ड फ़ेमस हैं. यहां ऐसी कई शॉप हैं जो सैकड़ों साल पुरानी हैं. चलिए जान लेते हैं उन जगहों के बारे में जहां पर आपकी इत्र की खोज समाप्त हो सकती है.

Best Attar Places In Delhi

ये भी पढ़ें: दिल्ली की वो 8 मार्किट जहां से आप 5000 रुपये से भी कम में ख़रीद सकते हैं शादी की शेरवानी

1. गुलाब सिंह जौहरी मल (Gulab Singh Johri Mal) 

Gulab Singh Johri Mal
gulab

ये दुकान 200 साल से भी अधिक पुरानी है. इसकी स्थापना 1816 में हुई थी. तभी से ही यहां बेस्ट क्वलिटी का इत्र मिल रहा है. यहां पर लगभग 20 तरह के इत्र मिलते हैं, जिन्हें चंदन की लकड़ी, फूल आदि से बनाया जाता है.

पता: 320, दरीबा कलां रोड, चांदनी चौक.

ये भी पढ़ें: विंटर में घूमने और शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये 8 मार्केट, यहां एक बार जाना तो बनता है

2. अत्तर हाउस परफ्यूम्स (Attar House Perfumes)

पुरानी दिल्ली का ये एक मशहूर इत्र हाउस है. यहां कई प्रकार के सुगंधित इत्र आपको मिल जाएंगे. बताया जाता है कि ये शॉप लगभग 52 साल पुरानी है. इनके इत्र भी काफ़ी शानदार हैं. 

पता: 633, अत्तर हाउस, चितली क़बर बाज़ार, जामा मस्जिद.

3. मोहन जी अत्तर वाले (Mohan Ji Attar Wale)

Mohan Ji Attar Wale
jdmagicbox

अगर आप प्राकृतिक इत्र के फ़ैन हैं तो आपको यहां जाना चाहिए. इत्र की यहां आपको कई वैरायटी मिलेंगी. इनमें लैवेंडर, गुलाब, टी ट्री जैसी वैरायटी भी शामिल हैं. आप यहां अपनी पसंदीदा ख़ूशबू वाला इत्र भी बनवा सकते हैं.

पता: 144-ए, तिलक बाज़ार, खारी बावली, चांदनी चौक.

4. अरिहंत फ़्रैगरेंसेस (Arihant Fragrances)

Arihant Fragrances
lbb

इत्र की ये दुकान 60 साल से भी ज़्यादा पुरानी है. इनके पास एक से बढ़कर एक अत्तर की वैरायटी हैं. चंदन, गुलाब के अलावा इनके पास आइस बर्ग और जन्नत-ए-फ़िरदौस जैसे अनोखी वैरायटी भी हैं.

पता: शॉप नंबर 17, एमएम मार्केट, जनपथ रोड, कनॉट प्लेस.

5. महबूब परफ़्यूमरी (Mehboob Perfumery)

Mehboob Perfumery
outlookindia

शॉप के नजदीक पहुंचते ही इनके इत्रों की ख़ुशबू आने लगती है. ये दुकान 65 साल पुरानी है. विभिन्न आकार और रंगों की अनगिनत कांच की बोतलें में रखा इत्र देख आपका मन ख़ुश हो जाएगा. दाम भी वाजिब हैं. 

पता: शॉप 969, जामा मस्जिद,  पुरानी दिल्ली.

6. अजमल परफ़्यूम (Ajmal Perfume)

ajmal perfumes delhi cp
jdmagicbox

यहां मिलने वाले इत्र और परफ़्यूम की ख़ासियत ये हैं कि इन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ यहीं बनाया जाता है. इनको इत्र बनाने का 68 साल का अनुभव है. ये आपके हिसाब से भी इत्र बना देते हैं. 

पता: शॉप नंबर एफ-28, कनॉट प्लेस.

इत्र लवर्स से ये आर्टिकल ज़रूर शेयर करना.