महलों और क़िलों से सजा जयपुर शहर अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए भी दुनिया भर में प्रसिद्ध है. यहां के लोग पढ़ने, खाने और मज़ाक करने में आगे होते हैं. यही कारण है कि यहां कैफ़े कल्चर काफ़ी हिट हो रहा है. बीते कुछ सालों में यहां कई अच्छे और किफ़ायती कैफ़े खुल गए हैं. 

चलिए आज आपको इनके बारे में भी बता देते हैं-

1. जयपुर कैफ़े एंड बार 

zomato

यूरोपियन थीम पर बना ये कैफ़े रूफ़टॉप पर बना है. यहां का चिकन टिक्का और ऐल्कॉहॉलिक्स बंटा ड्रिंक बहुत फ़ेमस है. यहां का एम्बिएंस आपको काफ़ी पसंद आएगा. यहां पर एक ओपन बार भी है.

पता: देवराज निवास, खासा कोठी चौराहा, गोपालबाड़ी 

2. अनोखी कैफ़े

pureecoindia

इस कैफ़े में सारा खाना ऑर्गेनिक फ़ूड आइटम्स से बनाता है. इसका इंटीरियर कमाल का है और वातावरण शांत. यहां का चीज़ केक और लेबनान के पकवान बहुत फ़ेमस हैं. 

पता: सी-11, दूसरी मंजिल, केके स्क्वायर, सी स्कीम. 

3. ओ 2 द प्लांट कैफ़े 

magicpin

इस रूफ़टॉप कैफ़े में चारों तरफ हरे-भरे पौधे लगे हैं, जो इसके परिवेश को फ़्रेश रखते हैं. यहां का पास्ता और रैवियोली काफ़ी लज़ीज़ होती हैं.

पता: सी 29, चौथी मंजिल, पंकज सिंघवी मार्ग, लाल कोठी. 

4. ऑन द हाउस

shoppingbazar

‘ऑन द हाउस’ में आप पारंपरिक राजस्थानी थाली के साथ ही यूरोपियन डिशेज़ का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. यहां की कॉफ़ी और मॉकटेल्स की लोग बहुत तारीफ़ करते हैं.

पता: ई 145, रमेश मार्ग, टेलवाकर्स के पीछे, सी स्कीम. 

5. टपरी सेंट्रल 

curlytales

‘टपरी सेंट्रल’ जयपुर के बेस्ट कैफ़े में से एक है. ये भी रूफ़टॉप कैफ़े है. इसमें जयपुर आने वाले पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यहां की तड़का चाय और मसाला मैगी ज़रूर ट्र्राई करना.

पता: बी 4 ई, तीसरी मंजिल, सुराना ज्वैलर्स, सेंट्रल पार्क के सामने, सी स्कीम. 

6. निब्स कैफे़ 

ybsdesign

यहां का कलरफ़ुल इंटीरियर लोगों को ख़ूब भाता है. यहां पर आपको पिंजरे के आकार वाली स्पेशल कुर्सियों पर बैठने को मिलेगा. चॉकलेट लवर्स के लिए ये बेस्ट प्लेस है. 

पता: बी -16 दुर्गादास कॉलोनी, एमजीएफ़ मॉल के साथ में, भवानी सिंह रोड, सी स्कीम. 

7. तरुवेद बिष्टो 

zomato

तरुवेद बिष्टो में वर्ल्ड की बेस्ट सूसी मिलती है. इसका क्लासी इंटीरियर आपका दिल पक्का जीत लेगा. यहां का स्पेशल टोफू बर्गर भी आप ट्राई कर सकते हैं. 

पता: पहली मंज़िल, सनराज विला ए- 2, मैसूर हाउस, जैकब रोड, सिविल लाइंस. 

8. लॉफ़्ट 18 

justdial

ये कैफ़े ख़ूबसूरत फूलों वाले गमले और लाइट्स से सजा है. दूर से ही ये आपको अपनी ओर आकर्षित करने लगेगा. यहां का चॉकलेट बॉम्ब वर्ल्ड फ़ेमस है.

पता: 18 ए, महात्मा गांधी अस्पताल, गोविंद मार्ग, राजा पार्क. 

9. ब्राउन शुगर कैफे़ एंड लाउंज  

brownsugarindia

पिंक सिटी की हलचल से दूर आराम से कॉफ़ी इंजॉय करना चाहते हैं तो आपको यहां आना चाहिए. ये अपनी बेकरी आइटम और इटेलियन डिशेज़ के लिए फ़ेमस है. 

पता: औरम अपार्टमेंट, तिलक मार्ग, सी स्कीम. 

10. द स्टैग रेस्ट्रो कैफे़ एंड लाउंज 

zomato

इस रूफ़टॉप कैफ़े में आप अपने खाने के साथ ऐतिहासिक ‘आमेर फ़ोर्ट’ के शानदार नज़ारे को निहार सकते हैं. यहां का पिंक पास्ता खाकर ज़रूर आना.

पता: आमेर क़िले के सामने, आमेर.

अब जयपुर में किसी कैफ़े में शाम बिताने का मन करे तो यहीं जाना.