Best Momos in Delhi: तीखी चटनी लगाकर मोमोज़ खाना और फिर बिपाशा टाइप सिसियाते हुए घर वापस आना किसे पसंद नहीं? ज़ाहिर है सबको ये मौज लेनी है. मगर कई बार इतने घटिया मोमोज़ खाने को मिल जाते हैं कि सी सी की जगह मुंह से छी छी निकल पड़ता है. आपके साथ भी ये लभेड़ हुई होगी. मगर आगे नहीं होगी.
क्योंकि, हम आज आपको दिल्ली की वो जगहें बताने जा रहे हैं, जहां एकदम चौकस मोमोज़ मिलते हैं. ऐसे कि उन्हें देखते ही आपकी ज़ुबान लार की नदियां बहाने लगे.
अगर तंदूरी मोमोज़ खाना है, तो ये बेस्ट प्लेस है. ये जगह टेस्ट और जेब दोनों के हिसाब से फ़िट बैठती है. यहां क्लासिक स्टीम्ड और फ्राइड मोमोज भी मिलते हैं. बस इसके लिए अमर कालोनी मार्केट जाना होगा. क्योंकि, यही हंगर स्ट्राइक का एड्रेस है.
ये रेस्टोरेंट हिमालयन फ़ूड बनाने में माहिर है. यहां के झोल और बीफ़ मोमोज़ काफ़ी टेस्टी होते हैं. एड्रेस इनका इनर सर्कल, कनॉट प्लेस है. (Best Momos in Delhi)
दिल्ली हाट दिल्ली का एक ऐसा इलाका है, जहां आपको हर तरह का स्ट्रीट फ़ूड और फ़ास्ट फ़ूड मिल जाता है और मोमोज़ उनमें से एक है. ‘नागालैंड ओल्ड’, ‘सिक्किम टूरिज़्म टाशी डेलेक फ़ूड स्टॉल’, ‘मणिपुर फ़ूड स्टॉल’ और अन्य जैसे कई मोमो जॉइंट हैं जो मुंह में पानी लाने वाले मोमोज़ बेचते हैं. इसके लिए आपको पश्चिमी किदवई नगर पहुंचना होगा.
4. गिरी मोमोज़ और चाइनीज़ फ़ास्ट फ़ूड (Giri Momos and Chinese Fast Food)
दिल्ली के पीतमपुरा में अलग-अलग प्रकार के टेस्टी मोमोज़ मिलते हैं. यहां कम पैसोंं में लाजवाब मोमोज़ का लुत्फ़ आप उठा सकते हैं. यहां के स्टॉल कॉकटेल मोमोज़ और अफ़गानी मोमोज़ के लिए ख़ासा फ़ेमस हैं.
अगर आपको बेस्ट चिकन और वेज स्टीम्ड मोमोज़ का स्वाद चखना है, तो फिर लाजपत नगर 2 पहुंचिए. यहां डोलमा आंटी मोमोज़ आपकी इस ख़्वाहिश को बेहतरीन ढंग से पूरा करेगा, वो भी काफ़ी किफ़ायदी रेट पर.
ये एक रेस्टोरेंट चेन है, जिसके दिल्ली में कई आउटलेट हैं. लाजपत नगर वाले में आपको ज़बरदस्त तंदूरी मोमोज़ खाने को मिलेंगे. यहां के क्लासिक स्टीम्ड मोमोज़ का भी बेहतरीन टेस्ट है.
कमला नगर का ये अनोखा रेस्टोरेंट अच्छे मोमोज़ और कॉन्टिनेंटल व्यंजन परोसने के लिए जाना जाता है।. ग्रेवी मोमोज़ यहां की ख़ासियत है. साथ ही, यहां आपको तंदूरी, अफ़गानी, फ्राइड या स्टीम्ड मोमोज भी मिलेंगे.
अगर आपको आराम से बैठकर गर्मागर्म मोमोज़ का स्वाद चखना है, तो आप रोहिणी सेक्टर-6 जाइए. यहां वैरिएशन मोमोज़ किंग आपको तंदूरी मोमोज़, अचारी मोमोज़, अफ़गानी मोमोज़, बटर मसाला मोमोज़ और हनी बनी सुपर स्पाइसी मोमोज़ जैसे टेस्टी मोमोज़ की वैराएटी परोसेगा. यहां का स्वाद आपको दोबारा वापस आने पर मजबूर कर देगा.
ग्रेटर कैलाश 1 में मौजूद कैफ़े ब्राउन शुगर अपने मोमोज़ के लिए अलग पहचान रखता है. यहां क्लासिक स्टीम्ड मोमोज़ के साथ तंदूरी और ग्रेवी मोमोज़ भी मिलते हैं. यहां के टेस्ट काफ़ी उम्दा है.
मजनू का टीला में ये एक छोटा सा कैफ़े है. यहां बहुत से व्यंंजन मिलते हैं, मगर मोमोज़ यहां की ख़ासियत है. इनके पास स्टीम्ड और फ्राइड मोमोज़ तो मिलेंगे ही. मगर साथ में डेविल्स मोमोज़, इंडियन मोमोज़, सिंगापुरी मोमोज़ जैसे स्पेशल वैराएटीज़ भी मौजूद हैं. यहां एक मोमो प्लेटर भी है, जिसे आपको ज़रूर ट्राई करना चाहिए. (Best Momos in Delhi)