Best Nehru Jackets For Wedding Party: नेहरू जैकेट काफ़ी लंबे समय से मेन्स फ़ैशन का हिस्सा है. शादी हो या कोई पार्टी अक्सर पुरुष इस जैकेट को पहने दिखाई दे जाते हैं. ये परफ़ेक्ट जैकेट है जो पुरुषों की किसी भी ड्रेस (कुर्ता, शर्ट) के साथ लेयरिंग करके पहनी जा सकती है और ये आसानी से मेल खा जाती है.
इसे शर्ट, कुर्ते और यहां तक की फ़ुल स्लीव वाली टी-शर्ट पर भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. वेडिंग सीज़न में इसकी कई वैरायटी बाज़ार में उपलब्ध रहती हैं. आज हम अपने #ReadySteadyShaadi कैंपेन के तहत पुरुषों के ऊपर जंचने वाली अलग-अलग प्रकार की नेहरू जैकेट्स के बारे में बता रहे हैं. इन्हें पहनकर मेन्स वेडिंग पार्टी में और भी अट्रैक्टिव एंड हैंडसम दिखेंगे.
ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में जींस और जैकेट के साथ स्टाइलिश लुक देंगे ये 10 बेस्ट Sunglasses
1. टेलर्ड फ़िट नेहरू जैकेट (Tailored Fit Nehru Jacket)
Best Nehru Jackets For Wedding Party: ट्रेंडसेटर बनने के लिए आपको अपने वार्डरोब में कम से कम एक टेलर्ड फ़िट नेहरू जैकेट जरूर शामिल करनी चाहिए. अपने पीएम मोदी भी अक्सर ऐसे जैकेट पहने दिखाई दे जाते हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं 10 Celeb Inspired Sherwani, ऐसी शेरवानी पहन आप भी दिख सकते हैं सेलेब्स जितने शानदार
2. डबल ब्रेस्टेड नेहरू जैकेट (Double Breasted Nehru Jacket)
ये जैकेट सिंगल ब्रेस्टेड नेहरू जैकेट की तुलना में अधिक फ़ॉर्मल होती है. इसे पहनने से आपका टमी छिप जाएगा और आप स्लिम फ़िट नज़र आएंगे.
3. पॉली-विस्कोस नेहरू जैकेट (Poly Viscose Nehru Jacket)
Best Nehru Jackets For Wedding Party: इस नेहरू जैकेट के ज़रिये आप अपने फ़ैशन सेंस का लोगों को कायल बना सकते हैं. इसे कुर्ता पायजामा, जोधपुरी पैंट, ट्राउज़र, चिनोस या जींस के साथ पेयर किया जा सकता है.
4. मखमली नेहरू जैकेट (Velvet Nehru Jacket)
ये जैकेट वेलवेट से बनी होती है और इसे पहनकर भी आप कूल दिख सकते हैं. ये आपके लुक में जान डालती है. ध्यान रहे कि इसे आप इवनिंग के प्रोग्राम में ही पहनें.
5. स्लिम फ़िट नेहरू जैकेट (Slim Fit Nehru Jacket)
Best Nehru Jackets For Wedding Party: एथनिक और मॉडर्न स्टाइल का फ्यूज़न है ये जैकेट. इसे किसी भी अवसर पर आप आसानी से कैरी कर सकते हैं. इसमें आप काफ़ी हैंडसम दिखेंगे.
6. स्ट्राइप्ड नेहरू जैकेट (Striped Nehru Jacket)
स्ट्राइप्स क्लासिक होते हैं और हमेशा फै़शन में रहती हैं. इसलिए आप चाहें तो स्ट्राइप्ड नेहरू जैकेट पहनकर वेडिंग पार्टी अटेंड कर सकते हैं.
7. चेक्स नेहरू जैकेट (Checks Nehru Jacket)
Best Nehru Jackets For Wedding Party: स्ट्राइप्स की तरह ही आप चेक्स वाली नेहरू जैकेट भी पहन सकते हैं. ये आपको भीड़ में सबसे अलग दिखने में मदद करेंगी. इसे भी अपने वार्डरोब में शामिल करें.
अमिताभ से लेकर रणवीर सिंह तक बहुत सारे बॉलीवुड स्टार्स नेहरू जैकेट पहन नया ट्रेंड सेट कर चुके हैं. आप भी इसे पहन सेलेब्स वाला लुक पा सकते हैं.
अब वेडिंग पार्टी में नेहरू जैकेट पहनकर आप भी दोस्तों के बीच अपनी स्टाइल दिखाइए.