आगरा अपनी अद्वितीय शिल्प कला के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. फिर चाहे बात यहां की हाथ से बने ज्वेलरी की हो या फिर कालीन की. यहां पर एक से बढ़कर एक कारीगर मौजूद हैं. लेकिन आगरा जाने पर लोगों को कन्यफ़्यूज़न होता है कि वो कहां से क्या ख़रीददारी करें.
इसलिए आज हमने आगरा में शॉपिंग के लिए मशहूर जगहों की लिस्ट तैयार की है. ये किसी न किसी चीज़ के लिए प्रसिद्ध हैं. आइए एक नज़र आगरा के इन बेस्ट शॉपिंग पॉइंट्स पर भी डाल लेते हैं.
1. सदर बाज़ार
ये आगरा का फ़ेमस बाज़ार है जो कैन्ट रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है. यहां हैंडिक्राफ़्ट्स कपड़े, मिठाइयां, चमड़े के जूते और बैग्स सब एक ही जगह पर मिल जाता है. यहां की एक दुकान ताज़ लेदर चमड़े के सामान के लिए फ़ेमस है. ये बाज़ार मंगलवार को बंद रहता है.
2. किनारी बाज़ार
ये एक व्होलसेल मार्केट है जो आगरा की जामा मस्जिद के पास है. यहां आप रोज़मर्रा के सामान से लेकर शादी और पार्टियों में पहनने के लिए कपड़े भी उचित दाम पर ख़रीद सकते हैं. मंगलवार को ये बाज़ार भी बंद रहता है.
3. सुभाष बाज़ार
ये बाज़ार आगरा के किले के पास मौजूद फ़ेमस हलवाई गली में है. यहां के सिल्क से बने कपड़े और साड़ियां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. ये भी मंगलवार को बंद रहता है.
4. राजा की मंडी
राजा की मंडी रेलवे स्टेशन के पीछे लगता है ये मार्केट. ये यहां का सबसे व्यस्त मार्केट है. यहां पर कपड़े, ज्वेलरी, कालीन, पूजा-पाठ का सामान और मूर्तियां आदि किफ़ायती दाम पर मिलती हैं. स्ट्रीट शॉपिंग के शौकीनों को यहां ज़रूर जाना चाहिए.
5. TDI मॉल
ये मॉल ताजमहल से लगे फतेहाबाद रोड पर बना है. यहां पर आप ब्रैंडेड और नॉन ब्रैंडेड प्रोडक्ट और कपड़े ख़रीद सकते हैं. खाने की अलग-अलग वैराइटी भी यहां मौजूद हैं.
6. शू मार्केट
आगरा का ये सबसे फ़ेमस शू मार्केट है जो हींग की मंडी में है. यहां पर आप उचित दाम पर एक से बढ़कर एक जूते और चप्पलें ख़रीद सकते हैं.
7. शाह मार्केट
संजय पैलेस मार्केट के पास है ये बाज़ार. ये एक व्होलसेल मार्केट है. यहां ब्रैंडडेड और सैकेंड हैंड मोबाइल फ़ोन भी मिलते हैं.
8. शाहगंज बाज़ार
आगरा का ये बाज़ार काफ़ी फ़ेमस है. यहां पर मिलने वाले लेदर के जूते बेस्ट होते हैं. यहां पर फ़र्नीचर और लेडीज़ पर्स की भी अलग-अलग वैराइटी मौजूद है.
अगली बार आप आगरा जाएं तो इन जगहों पर शॉपिंग ज़रूर करना.