Best Places to Eat Kashmiri Food in Delhi in Hindi: भारत अपनी कला-संस्कृति के साथ-साथ अपने अलग-अलग ज़ायकों के लिए भी जाना जाता है. वहीं, जब बात ज़ायकों की हो, तो कश्मीर का नाम ज़ुबां पर आना लाज़मी है. यहां बनने वाले लज़ीज़ पकवान दूर से ही अपनी मौजूदगी दर्ज करा देते हैं.

वहीं, ये बात बिल्कुल सही है कि इन पकवानों का मज़ा कश्मीर जाकर बढ़िया से लिया जा सकता है, लेकिन दोस्तों, भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी कई ऐसी जगहें हैं जहां Kashmiri Cuisine का लुत्फ़ उठाया जा सकता है. 

अगर आप दिल्ली में हैं, तो यहां बहुत-सी ऐसी शानदार जगहें हैं जहां कश्मीरी व्यंजन सर्व किए जाते हैं. Scoopwhoop Hindi के कैंपेन #ChillHaiDilli में हमारे साथ जानिए दिल्ली के उन शानदार रेस्तरां (Best Places to Eat Kashmiri Food in Delhi) के बारे में जहां सर्दियों में उठाया जा सकता है गर्मागर्म कश्मीरी व्यंजनों का लुत्फ़.  

1. नेशनल हाईवे 44 (National Highway 44)

Image Source: so.city

इस रेस्तरां का नाम ही यूनिक नहीं है, बल्कि यहां का खाना भी बड़ा यूनिक है. यहां अलग-अलग व्यंजनों के साथ कश्मीरी पकवान भी सर्व किए जाते हैं. यहां आप कावा, दम कोकुर व गोश्ताबा जैसे कश्मीरी फ़ूड्स का आनंद उठा सकते हैं. ये रेस्तरां कनॉट प्लेस (नई दिल्ली) में है. 

2. मातामहल (Matamahal)

Image Source: so.city

Kashmiri Food in Delhi NCR in Hindi: दिल्ली के फ़ेमस कश्मीरी रेस्तरां में मातामहल का भी नाम आता है. जहां आप एक नहीं बल्कि कई कश्मीरी व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. यहां आपको स्पेशल कश्मीरी थाली भी मिलेगी. इसके अलावा, रोगन जोश, मटन यख़नी, कश्मीरी राजमा-चावल व ढेरों लज़ीज व्यंजन मिलेंगे. इस रेस्तरां के लिए आपको आना पड़ेगा DLF City Court, Sikanderpur, GuruGram. 

3. दावत-ए-कश्मीर (Dawat-e-Kashmir) 

Image Source: chefkunalkapur

Best Places in Delhi for Kashmiri Food: इसके नाम से ही पता चल रहा है कि ये एक कश्मीरी रेस्तरां है. यहां आप किफ़ायती कश्मीरी भोजन का आनंद ले सकते हैं. इसे रेस्तरां को मां-बेटी चलाते हैं. यहां आपको मटन यख़नी, लहरदार कबाब और फ़िरनी जैसी कश्मीरी डिश (Kashmiri Cuisine in Delhi) खाने को मिलेंगी. ये रेस्तरां दिल्ली एनसीआर में पड़ता है. इसके लिए आपको Sector 43 (Gurugram) आना पड़ेगा. 

4.  (चोर बिज़ार) Chor Bizarre 

Image Source: zomato

Kashmiri Cuisine in Delhi: न्यू दिल्ली का ये रेस्तराँ अपने जबरदस्त कश्मीरी खानों के लिए जाना जाता है. यहां आप कई लज़ीज़ कश्मीरी पकवानों का ज़ायका ले सकते हैं. ये रेस्तरां Bikaner House, Pandara Road (India Gate) में है.

ये भी पढ़ें: ChillHaiDilli: जानिए शाही टुकड़ा सहित इन 10 Winter Dishes का मज़ा दिल्ली में कहां-कहां ले सकते हैं 

5. अहद संस फूड्स (Ahad Sons Foods) 

Image Source: newyorker

Non-Veg Food Places in Delhi in Hindi: न्यू दिल्ली के मस्जिद मॉथ विलेज में मौजूद अहद संस फूड्स अपने लाजवाब कश्मीरी फ़ूड्स के लिए जाना जाता है. यहां आप कश्मीरी की जान पारंपरिक कश्मीर वाज़वान का लुत्फ़ उठा सकते हैं, जिसमें कई डिश शामिल होती हैं. यहां का रोगन जोश बड़ा फ़ेमस है.  

6. वाज़वान (Wazwan)

Image Source: ndtv

इस रेस्तरां के नाम में ही कश्मीरी व्यंजनों की महक है. ये रेस्तरां दिल्ली हार्ट में है, जहां आप गोस्ताबा, रिस्ता, रोगन जोश व यख़नी सहित ढेरों कश्मीरी व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं. यहां आपको वेज और नॉन वेज दोनों डिश मिलेंगी. अच्छी बात ये है कि यहां आपको किफ़ायदी दामों में सभी डिश मिल जाएंगी. 

7. गुलफ़ाम कश्मीरी वाज़वान (Gulfam Kashmiri Wazwan)

Image Source: youtube

दिल्ली में एक और रेस्तरां है ‘गुलफ़ाम कश्मीरी वाज़वान’, जहां आपको गुश्ताबा व रोगन जोश सहित कई लज़ीज कश्मीरी फ़ूड्स खाने को मिलेंगे. ये रेस्तरा दिल्ली के Hazrat Nizamuddin West में है. यहां आप किफ़ायदी दामों में कश्मीरी क्यूज़ीन का आनंद ले सकते हैं. 

8. कैरवे (Caraway)

Image Source: ubereats

Best Places to Eat Kashmiri Food in Delhi in Hindi: अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप दिल्ली के ‘Caraway’ होटल आ सकते हैं. यहां भी आपको अन्य नॉर्थ इंडियन फ़ूड्स के साथ बढ़िया कश्मीरी व्यंजन मिलेंगे. ये दिल्ली के Phase 2, Nelson Mandela Road पर है. 

9. कश्मीरी किचन (Kashmiri Kitchen)

Image Source: lbb

कश्मीरी व्यंजनों का लुत्फ़ उठाने के लिए आप गुरुग्राम के Kashmiri Kitchen भी आ सकते हैं. जैसा नाम से पता चल रहा है कि ये एक कश्मीरी रेस्तरां है जहां आपको लाजवाब कश्मीरी फ़ूड्स खाने को मिलेंगे. 

10. समवर (Samavar)

Image Source: mumbailive

नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में मौजूद ‘समवर’ एक कश्मीरी रेस्तरां है, जहां आपको पारंपरिक कश्मीरी व्यंजन खाने को मिलेंगे. यहां आपको वेज़ और नॉन वेज़ दोनों प्रकार के कश्मीरी फ़ूड्स खाने को मिलेंगे.