आगरा में ताजमहल और किले के दर्शन करते-करते आप थक जाते हैं. ऐसे में आपको जोरों की भूख सता सकती है. इसलिए पहले से ही शहर के बेस्ट रेस्टोरेंट के बारे में जान लेना ज़रूरी है. ताकि जैसे ही आपको भूख लगे आप अपने पसंदीदा भोजन का लुत्फ़ आगरा के किसी बेस्ट रेस्टोरेंट में उठा सकें.
इसी बात पर पेश है आगरा के कुछ लज़ीज खाने के लिए फ़ेमस रेस्टोरोंट्स की एक लिस्ट.
1. जहांपनाह
अवध के पारंपरिक भोजन के खाने के शौकीन हैं तो आपको यहां ज़रूर जाना चाहिए. यहां के कबाब, मटन दम बिरयानी और काठी रोल लाजवाब हैं.
2. देवीराम स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट
देवीराम की गरमा-गरम बेड़ई-जलेबी तो आगरा में रहने वालों का ये फ़ेवरेट नाश्ता है. पिछले 72 सालों से ये दुकान इस कमाल के नाश्ते को सर्व कर रही है. आगरा जाने वाले लोगों को इसे एक बार ज़रूर ट्र्राई करना चाहिए.
3. दासप्रकाश
अगर आप मुग़लई खाने के शौकीन हैं तो आगरा में इससे बेहतर कोई जगह नहीं. यहां कमाल का साउथ इंडियन खाना भी मिलता है. आप चाहें तो उसे भी ट्राई कर सकते हैं. मीठे में भी आपको कई स्वादिष्ट व्यंजन मिल जाएंगे.
4. एस्पाहान
ये आगरा का रेस्टोरेंट ओबेरॉय अमरविलास होटल में हैं. यहां दो बार ही खाना खाने को मिलता है शाम 7 बजे और रात के 9.30 बजे. खाने का मेन्यू भले ही छोटा हो लेकिन हर चीज़ आला दर्जे की है. यहां का केरला झींगा करी बेस्ट है.
5. शंकर जी
अच्छे ढाबे में खाने का मन हो तो आप यहां जा सकते हैं. यहां पर स्वादिष्ट नॉर्थ इंडियन फ़ूड मिलता है. यहां जाएं तो दाल मखनी और तंदूर रोटी ज़रूर खाकर जाना.
6. पिंच ऑफ़ स्पाइस
नॉनवेज खाने वालों के लिए ये बेस्ट है. यहां का मुर्ग बोटी मसाला, तंदूरी कबाब, चिकन टिक्का और पनीर लबाबदार वर्ल्ड फ़ेमस है.
7. लक्ष्मी विलास
ये आगरा का प्रसिद्ध साउथ इंडियन रेस्टोरेंट हैं, जहां का डोसा कमाल का है. यहां किफ़ायती दाम पर बहुत से दक्षिण भारतीय व्यंजन चखने को मिल जाएंगे.
8. झंकार
यहां वेज-नॉनवेज सब मिलता है. वेज में यहां कि दम आलू चटनीवाले और नॉनवेज में मगजी मुर्ग कोरमा ज़रूर खाइएगा. ये अपने किचन गार्डन में उगाई गई सब्ज़ियों से ही खाना बनाते हैं.
9. स्काई ग्रिल
स्काई ग्रिन आगरा का फ़ेमस रूफ़ टॉप रेस्टोरेंट हैं. यहां की ग्रिल्ड डिशेज़ लाजवाब हैं. यहां जाना तो कबाब, टिक्का और सिज़लर्स खाना मत भूलना.
10. पेशावरी
ये आगरा का बेस्ट लग्ज़री रेस्टोरेंट हैं. यहां की दाल बुखारा, कबाब और टिक्के बहुत फ़ेमस हैं. थोड़ा मंहगा होने के कारण यहां अधिकतर अमीर लोग ही जाते हैं.