Best Scuba Diving Places Around The World: समुद्री जीवन (Marine life) को समझने और देखने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए स्कूबा डाइविंग (Scuba Diving) से शानदार और सुविधाजनक और कोई तरीका नहीं है. एडवेंचर स्पोर्ट्स (Adventure Sports) के शौक़ीन लोगों को भी स्कूबा डाइविंग बहुत पसंद आती है. ज़ाहिर सी बात है लुभावनी, रंगीन और विविध समुद्री जीवों से भरे समुद्री ब्रह्मांड के क़रीब जाना हर कोई पसंद करेगा. मगर सवाल ये है कि स्कूबा डाइविंग के लिए सबसे बेस्ट जगहें कौन सी हैं?

आज हम आपको इसी सवाल का जवाब देंगे. हम स्कूबा डाइविंग के लिए कुछ मशहूर जगहों के बारे में बताएंगे. आपको एक बार इन जगहों पर स्कूबा डाइविंग का लुत्फ़ ज़रूर उठाना चाहिए.

Best Scuba Diving Place Around The World:

1. वुल्फ़ एंड डार्विन आइसलैंड

galapagos

वुल्फ़ एंड डार्विन आइसलैंड इक्वेडोर के गैलापागोस द्वीपसमूह का हिस्सा हैं. इन्हें दुनिया की सबसे अच्छी स्कूबा डाइविंग जगहों में से एक माना जाता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां शांत, गर्म पानी रहता है और पानी भी काफ़ी क्लियर है, जिसकी वजह से ख़ूबसूरत मरीन लाइफ़ बेहतर तरीके से नज़र आती है.

2. केप क्री

islander

इंडोनेशिया का केप क्री स्कूबा डाइविंग के लिए एक शानदार प्लेस है. राजा अम्पत में मौजूद इस डाइविंग प्लेस का ज़बरदस्त बायोमास है. शांत जल के नीचे समुद्री जीवों की बेमिसाल हलचल देखने को मिलती है.

3. बाराकुडा प्वाइंट

scuba

मलेशिया का बाराकुडा प्वाइंट दुनिया के शीर्ष स्कूबा डाइविंग जगहों में शामिल किया गया है. एक डाइव में ही आपको दर्जनों कछुए, व्हाइटटिप शार्क, बैटफिश, जैक और बाराकुडा जैसे जीवों की ख़ूबसूरत दुनिया नज़र आ जाएगी. हज़ारों मछलियां यहां एक साथ टॉरनेडो जैसा फॉरमेशन बनाती हैं.

4. मंटा नाइट डाइव

bigislanddivers

मंटा रे के साथ डाइविंग का ज़बरदस्त एक्पीरियंस चाहिए तो फिर हवाई का मंटा नाइट डाइव सबसे मुफ़ीद जगह है. यहां डाइव करना एक अलग ही दुनिया में दाखिल होने जैसा है. यहां आपको समुद्री दुनिया के सुंदर और कोमल जीवों को बेहद क़रीब से देखने का मौक़ा मिलेगा.

5. ब्लू कॉर्नर वॉल

girlsthatscuba

ब्लू कॉर्नर कोरोर के दक्षिण-पूर्व में पलाऊ के बैरियर रीफ़ का एक हिस्सा है. इसका त्रिकोणीय आकार प्रशांत महासागर के किनारों पर सीढ़ीदार दीवारों के साथ एक जलमग्न प्रायद्वीप जैसा दिखता है. ब्लू कॉर्नर के नॉर्थ में पानी के नीचे की गुफा है जिसे ब्लू होल कहा जाता है. इस एरिया में कोरल और वाइल्ड लाइफ़ की काफ़ी विविधता है. ये दुनिया के सबसे एडवेंचरेस स्कूबा डाइविंग साइट्स में से एक है.

6. रेड सी

sportdiver

मिस्र की ये स्कूबा डाइविंग साइट हैरतअंगेज़ है. आपको यहां कुछ अद्भुत समुद्री जीव, ढेर सारे शार्क, मूंगे और ढेर सारी रंग-बिरंगी मछलियां मिलेंगी. डॉल्फ़िन भी यहां बड़ी तादाद में है.

7. ग्रेट ब्लू होल

belizeadventure

द ग्रेट ब्लू होल बेलीज़ के तट पर एक विशाल समुद्री सिंकहोल है. ये होल बहुत गहरा है, फिर भी पानी के नीचे साफ़-साफ़ नज़र आता है. यही वजह है कि डाइवर्स यहां गुफ़ाओं की संरचनाओं और समुद्री वन्यजीवों को आसानी से देख पाते हैं. हालांकि, यहां स्कूबा डाइविंग करने के लिए आपको एक्स्पर्ट होना पड़ेगा.

8. USAT लिबर्टी

letsdivetulamben

इंडोनेशिया का USAT लिबर्टी डाइविंग साइट की गहराई क़रीब 30 मीटर है. मरीन लाइफ़ के लिहाज़ से ये जगह शानदार है. वाइड एंगल और मैक्रो फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले स्कूडा डाइवर्स की ये जगह पसंदीदा है.

9. मिसूल बू रॉक्स

squarespace

इंडोनेशिया में स्थित ये जगह एक ट्रॉपिकल जन्नत जैसी है. चारों तरफ़ निर्जन द्ववीप. प्राचीन प्रवाल भित्तियों से घिरा समुद्र तट देखने लायक है. ये स्कूबा डाइविंग के लिए बेहद शानदार जगह है.

10. हैवलॉक आइलैंड

thrillophilia

अंडमान निकोबार द्वीप ख़ूबसूरती के लिए दुनियाभर में फ़ेमस है. यहां राधानगर बीच, नील द्वीप समेत कई बीच हैं. इन बीचों पर आप स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं. हैवलॉक में निमो रीफ़ सबसे बढ़िया स्कूबा डाइविंग प्लेस है. (Best Scuba Diving Place In India)

ये भी पढ़ें: पासपोर्ट के बारे में तो जानते होंगे, लेकिन क्या कभी हेल्थ पासपोर्ट के बारे में सुना है?