बेंगलुरु वो ख़ूबसूरत शहर जो ऐतिहासिक स्थलों, महलों और हरियाली के लिये जाना जाता है. इस शहर में बहुत सी IT Companies भी हैं, इसलिये इसे IT Hub भी कहा जाता है. अब जो लोग इस शहर के रहने वाले हैं, उन्हें यहां के बारे में बहुत कुछ पता होगा, पर जो कभी-कभी घूमने के लिये जाते हैं, उनका क्या? वैसे भी अगर आप बैंगलोर अपनी बीवी या गर्लफ़्रेंड के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उन्हें शॉपिंग भी करानी पड़ेगी. क्योंकि महिलाएं कहीं भी जायें शॉपिंग किये बिना वापस नहीं आती.
इस बात पर आज आपको बैंगलोर के कुछ Shopping Places के बारे में बता देते हैं, ताकि वहां जाकर आपको ज़्यादा माथापच्ची न करनी पड़े.
1. M.G Road
शॉपिंग के लिये M.G Road बेस्ट ऑप्शन है. यहां आपको कम दाम में अच्छे-अच्छे कपड़े मिल जायेंगे, लेकिन ध्यान रहे यहां 7 बजे से पहले जायें, क्योंकि 7 बजे तक ये मार्केट खचाखच भर जाती है.

2. Commercial Street
बैंगलोर की Commercial Street एक ऐसी जगह है, जहां जाने पर आपको समझ ही नहीं आयेगा कि शॉपिंग कहां से शुरू करें और कहां से ख़त्म. संकरी सी गली में बसी इस मार्केट में आप ख़ुद की शॉपिंग के साथ-साथ घर के लिये भी काफ़ी कुछ ख़रीद सकते हैं.

3. Chickpet Market
Chickpet Market ख़ास तौर पर साड़ियों के लिये फ़ेमस है. अगर आपको अलग-अलग तरीके की साड़ियां रखने का शौक है, तो इस मार्केट में आपकी ये इच्छा पूरी हो जायेगी.

4. Avenue Street
क़िताबें पढ़ने का शौक है, तो Avenue Street जाना मिस मत करना. यहां बहुत सारी क़िताबों की दुकानें हैं, जहां आपको Books की बहुत सी Variety मिल जायेगी.

5. Malleswaram Market
Malleswaram Market में तरह-तरह के फ़्रेश फूल बेचे जाते हैं. लोग शादी-ब्याह या फिर पूजा-पाठ के लिये फूलों का ऑर्डर इसी मार्केट से देते हैं.

6. SP Road
भीड़भाड़ वाली ये जगह Electronic Shops के लिये काफ़ी पॉपुलर है. मोबाइल Accessories हो या फिर कोई नया Gadget लेना हो, SP Road में आपकी सारी इच्छायें पूरी जायेंगी.

7. Gandhi Bazaar
गांधी बाज़ार फूल, फल और सब्जियां ख़रीदने के लिये अच्छी जगह है, पर ये मशहूर फ़्रेश मसालों के लिये है. मसाले मतलब धनिया, मिर्चा और हल्दी वैगरह आदि.

8. V R Mall
अगर स्ट्रीट शॉपिंग से हटकर किसी मॉल में जाना है, तो यहां आपका स्वागत है. V R में आप अच्छी शॉपिंग करने के साथ-साथ फ़िल्म भी देख सकते हैं.

9. Phoenix Marketcity
Phoenix Marketcity में कुछ अच्छे Bars और Pubs भी हैं, जहां आप क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं. इसके अलावा अगर यहां फ़ैमिली के साथ जाना है, तो मॉल में Kids Zone भी है.

10. Forum Mall
ये कॉलेज स्टूडेंट्स और बच्चों के लिये सही जगह है, जहां स्टूडेंट्स को कम पैसों में बहुत सी अच्छी मिल जायेंगी.

11. Garuda Mall
अगर अपनी Wardrobe चेंज करने की सोच रहो हो, तो फ़ैशनेबल और ट्रेंडी कलेक्शन के लिये Garuda Mall जाना सही रहेगा.

12. Mantri Mall
इस मॉल में करीब 10,000 से ज़्यादा रिटेल ब्रैंड्स मिल जायेंगे, जहां आपके पास ख़रीदने के लिये ऑप्शन ही ऑप्शन होंगे.

13. Indu Dubai Plaza
कम पैसों में आप Dubai Plaza में Imported चीज़ें ख़रीद सकते हैं, जैसे बैग्स, Perfumes और Electronic Items आदि.

14. National Market
ये बहुत ही सस्ती मार्केट है, जहां आपको कपड़ों, जूतों और बैग्स की Second Copy कम पैसों में मिल जायेगी.

15. Sri Suryanarayana Art Jewellers
बजट के अंदर रहकर अगर अच्छी और ट्रेंडी Jewellery ख़रीदनी है, तो यहां ज़रूर जायें. बस क्या खरीदें और क्या न ख़रीदें वाली नौबत न आये.

वैसे शॉपिंग करने में जो मज़ा यहां है, वो कहीं और नहीं.