सनग्लासे (Sunglasses) का ट्रेंड थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये हमारी लाइफ़ में राज करता आ रहा है और इसका अधिकांश क्रेडिट बॉलीवुड को जाता है. हमें दबंग के चुलबुल पांडे, DDLJ के राज और कई अन्य किरदारों से सनग्लासेज़ पहनने की प्रेरणा मिलती रही है. एविएटर, गोल, बड़े ऑरेंज सनग्लासेज़ समेत कुछ सामान्य प्रकार के आईवियर हैं, जिन्हें हमने सालों से फ़िल्मों में देखा है.

और हमें ये मानना पड़ेगा कि सनग्लासेज़ से हम कूल और स्टाइलिश दिखते हैं. एविएटर्स या गोल चश्मों के अलावा ऐसे कई सारे सनग्लासेज़ हैं, जो मार्केट में अवेलेबल हैं. इसमें कैट आई, ओवल, स्क्वायर आदि शामिल हैं. हालांकि, एक सवाल जो सनग्लासेज़ ख़रीदने से पहले हमारे दिमाग में घूमता है वो ये है कि क्या वो हमारे चेहरे पर फ़िट होंगे? हम में से कई लोगों के लिए शेप की समस्या एक प्रमुख चिंता का विषय है और यही कारण है कि हम उन्हें ऑनलाइन खरीदने के बजाय स्टोर पर आज़माने का विकल्प चुनते हैं.

अब, अगर हम कहें कि आपके फ़ेस शेप के आधार पर ऑनलाइन कई सनग्लासेज़ उपलब्ध हैं तो आप क्या कहेंगे? आपमें से जो छोटे चेहरे वाले हैं और उपयुक्त सनग्लासेज़ नहीं मिलने पर अक्सर निराश हो जाते हैं, तो चिंता न करें, अमेज़न की ये लिस्ट निश्चित रूप से आपकी मदद करेगी.

हम यहां फ़ेस की छोटी शेप वाले लोगों के लिए सनग्लासेज़ दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप अमेज़न से ख़रीद सकते हैं.

1- Elegante रेट्रो कैट आई सनग्लासेज़ (367 रुपए)

Elegante ब्रांड के महिलाओं के लिए ये कैट आई सनग्लासेज़ हमारी लिस्ट में पहला ऑप्शन है. गोल्ड फ्रेम और काले लेंस वाला ये पेयर आपको रेट्रो वाइब देगा. सिर्फ़ छोटे चेहरों के लिए ही नहीं, ये सनग्लासेज़ मीडियम फ़ेस साइज़ वालों के लिए भी फ़िट होंगे. इसमें UV400 प्रोटेक्शन है और ड्राइविंग, पार्टी, समुद्र तट या हिल स्टेशन के लिए भी सही है. आप इन सनग्लासेज़ को इस लिंक पर जाकर ख़रीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: डैंड्रफ़ की छुट्टी करने के लिए मार्केट में बेस्ट हैं ये 8 हेयर केयर प्रोडक्ट्स, क्या आपने ट्राई किए?

2- TBOP मेटल ओवल छोटी स्क्रीन के सनग्लासेज़ (718 रुपए)

ये TBOP सनग्लासेज़ छोटे चेहरे वाले पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए बनाया गया है. इस अंडाकार आईवियर में काला फ्रेम और ग्रे ग्लासेज़ हैं. फ्रेम की चौड़ाई और ऊंचाई क्रमशः 50 मिमी और 24 मिमी है. ये सनग्लासेज़ साइकिल चलाने, ड्राइविंग, खरीदारी, यात्रा और लंबी पैदल यात्रा के उद्देश्यों के लिए सही है. इस पेयर में एचडी पोलराइज़्ड लेंस हैं, जो सूरज की हानिकारक किरणों को फ़िल्टर करते हैं. आप इन सनग्लासेज़ को इस लिंक पर जाकर ख़रीद सकते हैं.

3-Dervin स्क्वायर मेटल बॉडी कबीर सिंह सनग्लासेज़ (321 रुपए)

ये उनके लिए है, जिन्हें कबीर सिंह में शाहिद कपूर के स्क्वायर सनग्लासेज़ पसंद आए. ये कबीर सिंह से प्रेरित डर्विन सनग्लासेस उन पुरुषों के लिए उपयुक्त हैं, जिनके छोटे और मीडियम साइज़ चेहरे हैं. जिन चेहरे के आकार पर ये सबसे अच्छा दिखता है उनमें डायमंड, हार्ट, अंडाकार, गोल और चौकोर शामिल हैं. इसकी फ्रेम का रंग सिल्वर है और लेंस काला है. आप इन सनग्लासेज़ को इस लिंक पर जाकर ख़रीद सकते हैं.

4. JIM HALO पोलराइज्ड महिलाओं के लिए सनग्लासेज़ (999 रुपए)

ये JIM HALO पोलराइज्ड गोल सनग्लासेज़ महिलाओं के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. विंटेज आईवियर में मेटल एलाय से बना फ्रेम होता है. इन हल्के धूप के चश्मे में सिलिकॉन नोज़ पैड होते हैं, जिन्हें ज़रूरत के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है. इस पेयर में पोलराइज्ड विशेषता UVA और UVB किरणों को 100 प्रतिशत को ब्लॉक करने की क्षमता रखती है. आप इन सनग्लासेज़ को ड्राइविंग, फ़िशिंग, ट्रेकिंग आदि के दौरान पहन सकते हैं. आप इन सनग्लासेज़ को इस लिंक पर जाकर ख़रीद सकते हैं.

5-AUGEN By Visions इंडिया रेट्रो विंटेज यूनिसेक्स सनग्लासेज़ (349 रुपए)

ये AUGEN सनग्लासेज़ आपके लिए ख़रीदने का एक और विकल्प है. छोटे आकार का ये रेट्रो विंटेज पेयर यूनिसेक्स है और इसमें UV400 प्रोटेक्शन है. इसका फ्रेम ग्रे रंग का है, लेंस काला है. ये एंटी-रिफ्लेक्टिव सनग्लासेज़ आंखों के लिए हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों को भी 100 फीसदी ब्लॉक कर देते हैं. आईवियर हर क्लाइमेट कंडीशन के लिए उपयुक्त है. आप इन सनग्लासेज़ को इस लिंक पर जाकर ख़रीद सकते हैं.

6-जॉन जैकॉब्स फुल रिम हेक्सागोनल यूनिसेक्स स्टाइलिश सनग्लासेज़ (1602 रुपए)

यदि आपके पास लगभग 1000 से 1500 रुपये का बजट है, तो ये जॉन जैकॉब्स सनग्लासेज़ आपके लिए परफ़ेक्ट हैं. ये छोटे हेक्सागोनल आकार के धूप के चश्मे पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए डिज़ाइन किए गए हैं. लेंस स्क्रैच रेजिस्टेंट है. ये 100 फ़ीसदी हानिकारक यूवी किरणों को 400nm तक ब्लॉक कर देता है. इस सनग्लासेज़ में सिलिकॉन नोज़ पैड और जर्मन हिंज हैं. आप इन सनग्लासेज़ को इस लिंक पर जाकर ख़रीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Best Shampoo: ड्राई या ऑयली, अपने स्कैल्प के हिसाब से चुनें वो शैंपू जो बालों को रखेंगे हेल्दी

7-SOJOS पोलराइज्ड सनग्लासेज़ (1,199 रुपए)

इस लिस्ट में आख़िरी नंबर पर SOJOS पोलराइज्ड सनग्लासेज़ हैं, जोकि महिलाओं और पुरुष दोनों के लिए हैं. स्टेनलेस स्टील से बने इन छोटे गोल धूप के चश्मे में कछुए की थीम वाला मेटल का फ्रेम और ग्रे लेंस है. ये पेयर 100 प्रतिशत हानिकारक यूवी किरणों को रोककर आंखों को लॉन्ग टर्म डैमेज से भी बचाती है. ये स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़, खरीदारी, ड्राइविंग और काफ़ी चीज़ों के लिए परफ़ेक्ट है.