ट्रैवलिंग के दौरान सामान चोरी होना, या फिर वक़्त पर टैक्सी न मिलना, जैसी परेशानियों का सामना अकसर करना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ सावधानियां बर्तें तो ऐसी परेशानियों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए इसी बात पर जानते हैं कुछ ऐसे Travelling Tips, जो आपके सफ़र को सुहाना बनाने में मदद करेंगे.
1. निराश न हों
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_97d36189-dd2c-4a57-8f14-7a16855274b5.jpg)
यात्रा करते समय अकसर देरी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में निराश नहीं होना है. ट्रैवलिंग करते समय धैर्य रखना बहुत ज़रूरी है.
2. लिस्ट बनाएं
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_ab03cbf3-b8a7-4b4d-8487-fd78884db8f8.jpg)
हर उस सामान की लिस्ट बनाएं, जो आप अपने साथ ले जाना चाहते हैं. इस लिस्ट को आप फ़ोन में भी सेव कर सकते हैं.
3. स्थानीय भाषा
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_2daa17f9-2237-489e-9825-3b3ffcca323e.jpg)
जहां जाएं वहां की स्थानीय भाषा के कुछ वाक्य ज़रूर सीखें, जैसे धन्यवाद कहना, माफ़ी मांगना आदि. ये लोकल लोगों से आपके घुलने-मिलने में काम आते हैं.
4. एक्स्ट्रा बैटरी ले जाना न भूलें
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_5b3407f4-ac6d-4a1d-98b5-779392877cc4.jpg)
फ़ोटो खींचते हुए हमें कैमरे की बैटरी का ध्यान नहीं रहता और वो अचानक ख़त्म हो जाती है. तब हम उदास हो जाते हैं. इससे बचने के लिए एक्स्ट्रा बैटरी हमेशा साथ रखें.
5. डॉक्यूमेंट्स
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_7c2d314f-17ac-437c-8e59-4b049acacb5b.jpg)
अपने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर मेल या फिर ड्राइव में सेव कर लें. आप चाहें तो इनकी फ़ोटोकॉपी भी रख सकते हैं. इनकी ज़रूरत कहीं न कहीं पड़ ही जाती है.
6. स्नैक्स
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_9d17984c-7fbd-439a-a793-4e159b24d06b.jpg)
अपने बैग में हमेशा कुछ ऐसे स्नैक्स रखें, जो आपकी छोटी-मोटी खाने की इच्छा को पूरा कर सकें. सफ़र के दौरान भूख लगती रहती है.
7. कपड़े
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_080e83e9-58ba-42d7-8d06-bc9a4fd00994.jpg)
आपको कौन से कपड़े पहनने हैं, ये पहले ही तय कर लें. नहीं तो बाद में फ़ोटो क्लिक करते समय बार-बार अपनी फ़ेवरेट ड्रेस की याद आएगी.
8. छोटे-मोटे सामान
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_5986801c-6f1a-4014-81a6-688a176897c5.jpg)
अपने साथ हमेशा एक छोटा बैग कैरी करें. इसमें आप चार्जर, टूथपेस्ट-ब्रश, एक्स्ट्रा अंडरवियर, दवाइयां आदि रख सकते हैं. ये छोटी-मोटी चीज़ें हमेशा आपको एक्स्ट्रा ख़र्च करने से बचाएंगी.
9. सार्वजनिक परिवहन
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_9bc1606b-4177-4123-83be-b2e7ebde3c62.jpg)
किसी भी नई जगह पर स्थानीय टैक्सी या ऑटो के इस्तेमाल से बचें. वहां पर उपलब्ध सार्वजनिक परिवहन का पता लगाएं और उनका ही उपयोग करने की कोशिश करें. ऐसा करने से पैसे भी बचेंगे और सेफ़्टी भी रहेगी.
10. होटल और रूम नंबर
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_6fb88a3b-1cf3-4b48-a0e5-52bf6698074e.jpg)
हमेशा अपने फ़ोन में होटल का नाम और रूम नंबर सेव कर के रखें.
11. स्थानीय लोग
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_b6b7a6be-2569-4b98-bbd6-cca4c9600b4e.jpg)
हमेशा स्थानीय लोगों से किसी भी रेस्टोरेंट, वहां के बेस्ट प्लेस, शॉपिंग सेंटर आदि के बारे में पूछें
12. फ़्री वाई-फ़ाई
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_5039479c-b3a4-40f6-8661-ccf41a363ff8.jpg)
किसी भी सार्वजनिक जगह में फ़्री वाई-फ़ाई इस्तेमाल करते समय सावधानी बर्तें. ऐसी जगह पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने से बचें.
13. स्थानीय रीती-रिवाज़
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_26817d78-46b0-46b6-8e09-adec3ac15565.jpg)
स्थानीय रीती-रिवाज़ों का सम्मान करें. उन्हें जज करने की कोशिश न करें. क्योंकि आप बस वहां घूमने-फिरने आए हैं.
14. फ़ैमिली
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_15589dab-3bbc-4ae1-95d7-50acfd69fcf4.jpg)
हमेशा अपने ट्रैवलिंग प्लान्स के बारे में किसी एक फ़ैमिली मेंबर को ज़रूर बताएं. जैसे आप कहां रहेंगे, क्या-क्या करेंगे.
15. रुपये और क्रेडिट कार्ड्स
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2019/04/5caee9f129c2320b3f5c9ab3_ee257ee8-82ed-4a5a-90d6-07c9f1440e23.jpg)
हमेशा एक ही जगह पर अपने सारे रुपये और क्रेडिट कार्ड्स को रखने से बचना चाहिए. कुछ पैसे आप अपने बैग या फिर किसी ड्रेस में भी रख सकते हैं.
हैं न कमाल के ये सारे Travelling Tips?