ट्रैवलिंग के दौरान सामान चोरी होना, या फिर वक़्त पर टैक्सी न मिलना, जैसी परेशानियों का सामना अकसर करना पड़ता है. लेकिन अगर आप कुछ सावधानियां बर्तें तो ऐसी परेशानियों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. चलिए इसी बात पर जानते हैं कुछ ऐसे Travelling Tips, जो आपके सफ़र को सुहाना बनाने में मदद करेंगे. 

1. निराश न हों

independenttravelcats.com

यात्रा करते समय अकसर देरी का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में निराश नहीं होना है. ट्रैवलिंग करते समय धैर्य रखना बहुत ज़रूरी है. 

2. लिस्ट बनाएं

tumblr.com

हर उस सामान की लिस्ट बनाएं, जो आप अपने साथ ले जाना चाहते हैं. इस लिस्ट को आप फ़ोन में भी सेव कर सकते हैं. 

3. स्थानीय भाषा

MSG91

जहां जाएं वहां की स्थानीय भाषा के कुछ वाक्य ज़रूर सीखें, जैसे धन्यवाद कहना, माफ़ी मांगना आदि. ये लोकल लोगों से आपके घुलने-मिलने में काम आते हैं.

4. एक्स्ट्रा बैटरी ले जाना न भूलें

grouponcdn.com

फ़ोटो खींचते हुए हमें कैमरे की बैटरी का ध्यान नहीं रहता और वो अचानक ख़त्म हो जाती है. तब हम उदास हो जाते हैं. इससे बचने के लिए एक्स्ट्रा बैटरी हमेशा साथ रखें.

5. डॉक्यूमेंट्स

intoday.in

अपने ज़रूरी डॉक्‍यूमेंट्स को स्‍कैन कर मेल या फिर ड्राइव में सेव कर लें. आप चाहें तो इनकी फ़ोटोकॉपी भी रख सकते हैं. इनकी ज़रूरत कहीं न कहीं पड़ ही जाती है.

6. स्नैक्स

videojet.com

अपने बैग में हमेशा कुछ ऐसे स्‍नैक्‍स रखें, जो आपकी छोटी-मोटी खाने की इच्‍छा को पूरा कर सकें. सफ़र के दौरान भूख लगती रहती है.

7. कपड़े 

samacharnama.com

आपको कौन से कपड़े पहनने हैं, ये पहले ही तय कर लें. नहीं तो बाद में फ़ोटो क्लिक करते समय बार-बार अपनी फ़ेवरेट ड्रेस की याद आएगी.

8. छोटे-मोटे सामान

turbosquid.com

अपने साथ हमेशा एक छोटा बैग कैरी करें. इसमें आप चार्जर, टूथपेस्ट-ब्रश, एक्स्ट्रा अंडरवियर, दवाइयां आदि रख सकते हैं. ये छोटी-मोटी चीज़ें हमेशा आपको एक्स्ट्रा ख़र्च करने से बचाएंगी. 

9. सार्वजनिक परिवहन

rometoolkit.com

किसी भी नई जगह पर स्थानीय टैक्सी या ऑटो के इस्तेमाल से बचें. वहां पर उपलब्ध सार्वजनिक परिवहन का पता लगाएं और उनका ही उपयोग करने की कोशिश करें. ऐसा करने से पैसे भी बचेंगे और सेफ़्टी भी रहेगी.

10. होटल और रूम नंबर

jagran

हमेशा अपने फ़ोन में होटल का नाम और रूम नंबर सेव कर के रखें. 

11. स्थानीय लोग 

indiaasking.com

हमेशा स्थानीय लोगों से किसी भी रेस्टोरेंट, वहां के बेस्ट प्लेस, शॉपिंग सेंटर आदि के बारे में पूछें

12. फ़्री वाई-फ़ाई

jagran

किसी भी सार्वजनिक जगह में फ़्री वाई-फ़ाई इस्तेमाल करते समय सावधानी बर्तें. ऐसी जगह पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने से बचें.

13. स्थानीय रीती-रिवाज़ 

webdunia.com

स्थानीय रीती-रिवाज़ों का सम्मान करें. उन्हें जज करने की कोशिश न करें. क्योंकि आप बस वहां घूमने-फिरने आए हैं.

14. फ़ैमिली

meatingplacebbq.com

हमेशा अपने ट्रैवलिंग प्लान्स के बारे में किसी एक फ़ैमिली मेंबर को ज़रूर बताएं. जैसे आप कहां रहेंगे, क्या-क्या करेंगे. 

15. रुपये और क्रेडिट कार्ड्स

paisabazaar.com

हमेशा एक ही जगह पर अपने सारे रुपये और क्रेडिट कार्ड्स को रखने से बचना चाहिए. कुछ पैसे आप अपने बैग या फिर किसी ड्रेस में भी रख सकते हैं.

हैं न कमाल के ये सारे Travelling Tips?