Best Wedding Suit For Mens: इंडियन वेडिंग्स की बात ही कुछ और होती है. जब पूरा परिवार किसी की शादी में इकट्ठा होता है तो काफ़ी धमाल होता है. वहीं दूल्हे के लिए ये कई टेंशन लेकर आता है. सबसे बड़ी टेंशन होती है कि वो शादी में क्या पहनेंगे शेरवानी या सूट या कुछ और. 

wedding
herzindagi

शेरवानी सब पर नहीं जचती इसलिए सूट का ही ऑप्शन बचता है. आज हम आपको अपने #ReadySteadyShaadi कैंपेन के ज़रिये ये बताएंगे की मेन्स को अपनी शादी में कैसे सूट पहनने चाहिए, जिनमें वो एकदम हैंडसम दूल्हे दिख सकते हैं.

Best Wedding Suit For Men’s

ये भी पढ़ें: Budget Wedding Plan: ऐसे 12 Tips जो आपको परफ़ेक्ट बजट शादी प्लान करने में मदद करेंगे

1. ब्रोकेड (Brocade)

brocade suit mens
pinimg

थोड़ा चमकदार सूट पहनना अच्छा रहेगा जिसमें कुछ इंडियन डिज़ाइन्स हों. इसके लिए ब्रोकेड बेस्ट है. इसके साथ एक Tee ज़रूर पहने ये आपके लुक में 4 चांद लगा देगी.

ये भी पढ़ें: Groom Jewellery: ये 8 ज्वेलरी दूल्हों के लिए है परफ़ेक्ट, शादी के दिन आपको देगी Royal Look

2. वेलवेट (Velvet)

velvet suit men groom
pinimg

रॉयल लुक के लिए आप अपनी शादी में वेलवेट सूट पहन सकते हैं. इसका ट्रेंड हॉलीवुड से शुरू होकर बॉलीवुड तक पहुंचा है. इसके साथ ब्रोच लगना न भूलना.

3. क्लासिक बंदगला (Classic Bandhgala)

classic bandhgala suit
shopify

फ़ॉर्मल और इंडियन वियर के बीच का कुछ तलाश रहे हैं तो आपको क्लासिक बंदगला सूट पहनना चाहिए. ये इंडियन वेडिंग के लिए परफ़ेक्ट सूट है.

4. लिनन (Linen)

linen suit for men
pinimg

लिनन सूट बहुत ही आरामदायक होता है. शादी में दूल्हे को काफ़ी देर तक बैठना भी होता है. इसलिए लिनन का सूट उनके लिए सही रहेगा.

5. पेस्टल (Pastels)

Pastels  suit for men
pinimg

ग्रे, नेवी जैसे आम रंगों से अलग कुछ ट्राई करना चाहते हैं पेस्टल सूट ट्राई कीजिए. मज़ेदार बाद ये है कि इसे आप शादी के बाद भी आराम से पहन सकते हैं.

6. फ़ॉर्मल सूट (Formal Suit)

formal dinner suit
pinimg

3 पीस फ़ॉर्मल सूट भी शादी में पहनना शानदार रहेगा. इसके साथ आप चाहे तो बो टाई लगा सकते हैं. इसमें आप एक दम परफ़ेक्ट लगेंगे.

7. प्रिंट (Print)

Prints  suit for men
lovelyweddingmall

फ़्लोरल प्रिंट वाले वेडिंग सूट मेन्स पर बहुत अच्छे लगते हैं. इनके बहुत सारे कलर ऑप्शन भी मार्केट में उपलब्ध हैं. आप इसे भी ट्राई कर सकते हैं.

8. मोनोटोन (Monotone)

Monotone suit for men
zee5

कॉफ़ी विद करण में वरुण धवन मोनोटो सूट पहने काफ़ी स्टाइलिश दिख रहे थे. आप भी अपनी वेडिंग के लिए इसे चुन सकते हैं. 

अपनी शादी में सबसे हटकर दिखना है तो ये सूट ही ट्राई करना.