इस दुनिया में सांपों की 3,000 से अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं. इनमें से कुछ अपने ज़हर के कारण ख़तरनाक होते हैं, तो कुछ अपने शिकार को जकड़ कर मारने के लिए जाने जाते हैं. आज हम जिन सांपों की बात करेंगे, वो अपनी असाधारण लंबाई (Biggest Snakes) को लेकर मशहूर हैं. ये वो सांप है, जिनकी लंबाई एक इंसान से पांच गुना तक हो सकती है. साथ ही, ये वज़न में काफ़ी भारी-भरकम होते हैं.

तो आइए फिर जानते हैं दुनिया के इन सबसे लंबे सांपों (Biggest Snakes in the World) के बारे में- 

1. द किंग ब्राउन स्नेक 

a-z-animals

किंग ब्राउन स्नेक 11 फ़ुट तक लंबा हो सकता है. हालांकि, इसका वज़न क़रीब 6 किलो तक होता है. ये ज़हरीला सांप ऑस्ट्रेलिया के घास के मैदानों, जंगल और झाड़ियों में रहता है. 

ये भी पढ़ें: अगर ज़हरीला सांप काट ले, तो तुरंत क्या करना चाहिए और क्या नहीं?

2. किंग कोबरा

deccanherald

किंग कोबरा की लंबाई 13 फ़ुट और वज़न 9 किलो तक हो सकता है. किंग कोबरा न सिर्फ़ दुनिया के सबसे लंबे सांपों में से एक है, बल्कि इसे विश्व का सबसे ज़हरीला सांप भी माना जाता है. किंग कोबरा भारत समेत दक्षिण पूर्व एशिया के वर्षावनों में पाया जाता है. दिलचस्प बात ये है कि ख़तरा महसूस होने पर ये सांप खड़े होकर ख़ुद को और भी बड़ा दिखा सकते हैं. 

3. बोआ कंस्ट्रिक्टर

a-z-animals

किंग कोबरा की तरह बोआ कंस्ट्रिक्टर की लंबाई 13 फ़ुट तक हो सकती है. हालांकि, इसका वज़न 27 किलो तक होता है, जिसकी वजह से इसे ज़्यादा विशाल माना जाता है. ये सांप दक्षिण अमेरिका में रहते हैं. उनमें से कुछ वर्षावनों में, जबकि अन्य अर्ध-रेगिस्तानी आवास में रहते हैं.

4. द ब्लैक मांबा

a-z-animals

ब्लैक माम्बा की लंबाई 14 फ़ुट तक हो सकती है, मगर इसका वज़न महज़ 2 किलो तक होता है. कम वज़न की वजह से ये ज़हरीला सांप 12.5 मील प्रति घंटे की स्पीड से रेंग सकता है. ब्लैक माम्बा का घर अफ़्रीका के पूर्वी और मध्य सवाना मैदान हैं.

5. अफ्रीकी रॉक पाइथन

a-z-animals

अफ्रीकी रॉक पाइथन (अजगर) का वज़न 113 किलो और लंबाई 16 फ़ुट तक हो सकती है. ये अफ्रीका के घास के मैदानों और सवाना में रहता है. ये सांप अपने शिकार को चारों ओर से जकड़कर उनका दम तोड़ देता है. हिरण और मगमच्छ जैसे बड़े जानवर भी इसका निवाला बनते हैं. 

6. भारतीय अजगर

a-z-animals

भारतीय अजगर 20 फ़ुट से भी लंबा हो सकता है. भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका के जंगलों में पाए जाने वाले इस अजगर का वज़न भी 68 किलो तक हो सकता है. इस सांप का आहार छोटे स्तनपायी और पक्षी होते हैं. 

7. बर्मीज पाइथन

abcnews

बर्मीज अजगर की लंबाई 23 फ़ुट और वज़न 90 किलो तक हो सकता है. ये सांप चीन सहित दक्षिण पूर्व एशिया के दलदली इलाकों में पाया जाता है.

8. Amethystine पाइथन

a-z-animals

Amethystine पाइथन 27 फ़ुट तक लंबा हो सकता है. हालांकि, इसका वज़न 14 किलो तक ही होता है. मादा आमतौर पर नर से बड़ी होती हैं. ये अजगर इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया में रहता है. इसके आवास में उष्णकटिबंधीय वन, सवाना और झाड़ियां शामिल हैं.

9. रेटिकुलेटेड पाइथन

a-z-animals

रेटिकुलेटेड पाइथन को जालीदार अजगर भी कहा जाता है. इसके त्वचा पर भूरे-पीले और काले रंग की धारियों के मिश्रित पैटर्न के कारण इसे ये नाम मिला है. ये दूसरा सबसे लंबा सांप है. इसकी लंबाई 29 फ़ुट तक हो सकती है और वज़न 270 किलो तक बढ़ सकता है. मादा आमौतर पर नर सांप से बड़ी होती है. ये अजगर दक्षिण पूर्व एशिया, बांग्लादेश और वियतनाम के वर्षावनों और दलदली इलाकों में रहता है. 

10. ग्रीन एनाकोंडा

a-z-animals

ग्रीन एनाकोंडा को दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता है. ये 30 फ़ुट तक लंबा और क़रीब 250 किलो तक वज़नी हो सकता है. ये इतना बड़ा होता है कि ये एक ही बार में 10-12 लोगों को आराम से जकड़ ले. बता दें, मादा की लंंबाई नर एनाकोंडा से भी ज़्यादा होती है. ये एनाकोंडा ब्राज़ील के अमेज़ॅन वर्षावनों और दलदलों में रहता है. ये जंगली सूअरों और हिरणों को अपना निवाला बनाता है.

बता दें, इतने विशालकाय सांपों के अस्तित्व पर भी गहरा संकट पैदा हो रहा है. लगातार कट रहे जंगलों, दलदली इलाकों पर रिहायशी मक़ान तैयार होने के चलते इनके आवास ख़त्म हो रहे हैं. वहींं, कुछ लोग इन सांपों की स्किन के लिए भी इनका शिकार करते हैं.