कुछ भुक्कड़ों की भूख को शांत करने के लिए बहुत सारे रेस्टोरेंट (Restaurant) कई प्रकार की थाली परोसते हैं. इनमें इतनी खाने की वैरायटी होती है कि लोग खाते-खाते थक जाते हैं लेकिन उसे पूरा फ़िनिश नहीं कर पाते. इन्हें ख़त्म करने का चैलेंज भी रेस्टोरेंट देते हैं. पुणे (Pune) में भी ऐसे रेस्टोरेंट हैं जो बहुत विशाल थाली (Thali) परोसते हैं. 


इन्हें फ़िनिश करना किसी के बस की बात नहीं, नहीं मानते तो चलिए आपको इन थाली के बारे में बता देते हैं, जिनको ख़त्म करने का चैलेंज आप भी अपने भुक्कड़ दोस्त को देंगे.

ये भी पढ़ें: बढ़िया खाने के साथ-साथ बेस्ट फ़ोटो Click करनी हो, तो बेंगलुरु के इन 12 रेस्टोरेंट में ज़रूर जाना 

1. बाहुबली थाली (Bahubali Thali) 

पुणे के रघुकुल नगरी के रेस्टोरेंट आओजी खाओजी में मिलती है ये थाली. इसमें 5 स्पेशल पराठे, 6 मिठाई, 12 स्पेशल सब्ज़ी, 2 जंबो ड्राई फ्रू़ट लस्सी, 3 तरह के चावल, 6 टोस्टेड पापड़, रायता, सलाद, अचार और मक्खन शामिल हैं. इसकी क़ीमत 3200 रुपये है.

whatshot

2. शिवगामी थाली (Shivagami Thali) 

पुणे के House Of Paratha में मिलती है ये स्पेशल थाली. इसकी क़ीमत 1260 रुपये है. इस थाली में आपको 2 दाल, 34 सब्ज़ी, 2 परांठे, रोटी की टोकरी, लस्सी, 2 प्रकार के चावल, गुलाब जामुन और मूंग दाल का हलवा मिलेगा. ये रेस्टोरेंट संभाजी गार्डन के सामने, जेएम रोड पर है.

YouTube

3. वेजिटेरियन थाली (Vegetarian Thali) 

पुलाची वाड़ी, डेक्कन जिमखाना में है सुकांत थाली रेस्टोरेंट. यहां मिलती है विशाल वेजिटेरियन थाली. इसमें 8 सब्ज़ियां, ढोकला और पकोड़े, सादी चपाती और पूरी, 2 तरह के चावल, और आंवला के अचार की एक कटोरी मिलती है. इन्हें खाकर आपका पक्का पेट फूल जाएगा. इसकी क़ीमत लगभग 400 रुपये है. 

lbb.

4. महाबली थाली (Mahabali Thali)

पुणे के सिंहगढ़ रोड पर स्थित The Little Punjab रेस्टोरेंट में लज़ीज़ पंजाबी खाना मिलता है. यहां की ‘महाबली थाली’ में कम से कम 5-6 लोगों का पेट भर जाए, इतना खाना दिया जाता है. अगर आप अकेले ही इस ‘महाबली थाली’ को 40 मिनट में ख़त्म कर लेते हैं तो आप 40,000 रुपये तक जीत सकते हैं.

5. रावण थाली (Ravan Thali) 

तालेगांव पुणे एक्सप्रेस वे पर एक रेस्टोरेंट है होटल शिवराज. यहां रावण थाली परोसी जाती है. इसमें 32 तरह के व्यंजन होते हैं. इसे पूरी तरह ख़त्म करने वाले शख़्स को 5000 रुपये का इनाम दिया जाता है और थाली के पैसे भी नहीं चुकाने पड़ते. इस थाली को खाने के लिए आपको 3700 रुपये ख़र्च करने होंगे.   

curlytales

6. महाराजा थाली (Maharaja Thali) 

अहिल्यादेवी थाली रेस्टोरेंट में उपलब्ध है ये थाली. इसमें महाराष्ट्र के लज़ीज़ पकवान हैं जैसे लैंब मीट मसाला, कीमा लड्डू, पाव मसाला, तंबड़ा रस वटी, 4 चपाती, दम बिरयानी, कोशाम्बीर, सोलकड़ी. पुणे सतारा रोड पर मंगदेवाड़ी में है ये रेस्टोरेंट. इसकी क़ीमत क़रीब 700 रुपये है.  

zmt

7. इंजीनियर्स मिसल थाली (Engineers’ Misal Thali)

इंजीनियर्स मिसल थाली में 20 तरह की डिश परोसी जाती हैं. इसमें चिकन-मटन की स्पाइसी डिश भी शामिल हैं. हिंजावाड़ी पुणे में स्थित इस रेस्टोरेंट का नाम है Engineers Misal House. इनकी थाली 250 रुपये से शुरू होती है. 

whatshot

8. अमृतसरी थाली (Amritsari Thali) 

पुणे के पंजाबी कैंटीन रेस्तरां में ये थाली सर्व की जाती है. इसमें 3-4 लोगों का पेट आराम से भर जाएगा. इसमें एक बड़ा पराठा, 2 पनीर मिर्च नान, 2 रोटियां, 2 पुदीना रोटियां, पनीर कोरमा, शाही पनीर, राजमा, कढ़ी पकोड़ा, मटर मशरूम मसाला, पंजाबी छोले, दाल शामिल हैं. कोथरूड इलाके में बने इस रेस्टोरेंट की ये मशहूर थाली है. इसकी क़ीमत लगभग 1200 रुपये है. 

toi

अपने भुक्कड़ दोस्त को पुणे के इन रेस्टोरेंट के बारे में ज़रूर बताना.