फै़शन (Fashion) की दुनिया हर पल बदलती रहती है. आए दिन इस इंडस्ट्री में नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं. ये ज़रूरी नहीं है कि जो आज फै़शन में ट्रेंड हो रहा हो, अगले साल भी आपको वही ट्रेंड में देखने को मिले. जैसे-जैसे ये ट्रेंड चेंज होता रहता है, वैसे-वैसे ही लोगों के वार्डरोब में रखे कपड़ों से लेकर फै़शन एक्सेसरीज़ तक सब कुछ बदल जाता है. हालांकि, ऐसे कई ट्रेंड्स हैं, जो चाह कर भी पीछा नहीं छोड़ते. लोगों को वो इतने पसंद आ जाते हैं कि वो ट्रेंड्स पर टिके रहते हैं. फिर चाहे वो ट्रेंड कितना भी ओल्ड फ़ैशन ही क्यों न हो गया हो .  

तो चलिए आज हम आपको कुछ उन्हीं फै़शन ट्रेंड्स (Boring Fashion Trends) के बारे में बता देते हैं, जिनको हम देखकर बोर नहीं बेहद बोर हो चुके हैं. (

Boring Fashion Trends

1. वेस्ट बैग्स

इसे फ़ैनी पैक्स के नाम से भी जाना जाता है. ये एक छोटा फ़ैब्रिक पाउच होता है, जिसे हिप्स के ऊपर बेल्ट की तरह पहना जाता है. इसे आप एक छोटी पर्स भी कह सकते हैं, जिसमें आप अपना कुछ ज़रूरी सामान रख सकते हैं. इसे स्टाइल करना काफ़ी मुश्किल होता है और अगर इसे सही से स्टाइल नहीं किया गया, तो आपकी पूरी स्टाइल अन-कूल दिखने लगती है. वैसे तो ये काफ़ी सालों से चलन में हैं, लेकिन साल 2018 में इन्हें ‘गूची’, ‘प्राडा’ जैसे फै़शन डिज़ाइनर नए स्टाइल के साथ दोबारा मार्केट में लाए थे. तब से लेकर लोग इस ट्रेंड का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे.

vogue

2. रिप्ड जींस

रिप्ड जींस अब इतना पुराना ट्रेंड हो गया है कि इसे अब ‘रेस्ट इन पीस’ हो जाना चाहिए. आप मार्केट में कहीं भी नज़रे दौड़ाएंगे, तो आपको कुछ लोग रिप्ड जींस पहने ज़रूर मंडराते दिख जाएंगे. लेकिन लोगों को कोई समझा दो कि अब उन्हें रिप्ड जींस की जुनूनियत से थोड़ा ऊपर उठ जाना चाहिए. अब स्ट्रेट जींस का ज़माना है, जिसकी किनारी ऊंची-नीची होती है. (Boring Fashion Trends)

bbc

3. पीजे सूट्स

पीजे सूट्स को आजकल की बिज़नेसवुमन के लिए इन्वेंट किया गया था, जो फ़ैशन ट्रेंड के हिसाब से चलती हैं. इस ऑउटफ़िट ने काफ़ी समय तक फ़ैशन इंडस्ट्री पर राज किया है. पर अब शायद उन्हें वहीं चले जाना चाहिए जहां से वो ताल्लुक रखते हैं. जी हां, यहां हम बेडरूम की बात कर रहे हैं. अगर आपको टाइट सूट्स नहीं पहनने हैं, तो इसकी जगह आप ओवरसाइज्ड सूट्स भी ट्राई कर सकती हैं. इसकी डिज़ाइन में आजकल आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे. 

etsy

ये भी पढ़ें: 8 ऐसे अजीबो-गरीब फैशन ट्रेंड जो आज हमारी दुनिया में ख़ासे प्रचलित हैं

4. टैज़्ल्स

जब टैज़्ल्स पहली बार मार्केट में आया था, तो बैग्स से लेकर शूज़ तक हर जगह टैज़्ल्स ही दिखाई देते थे. हालांकि, वक्त के साथ टैज़्ल्स वाली एक्सेसरीज़ में कमी आई. लेकिन आज भी ज़्यादातर लोग टैज़्ल्स के दीवाने हैं. दोस्तों, अब इन्हें गुड बाय कहने का टाइम आ गया है. (Boring Fashion Trends)

styleovercoffee

5. नेकेड ड्रेसेज़

ये ट्रेंड तो इतना पुराना हो चुका है कि अब याद आना भी मुश्किल हो रहा है कि आख़िर ये चलन में आया कब था! आज ज़्यादातर सेलेब्स इसे फ़ॉलो करके छोड़ चुके हैं. आप इसकी जगह मरमेड या शीथ ड्रेस ट्राई कर सकते हैं. 

vogue

6. पोम-पोम इयररिंग्स

पोम-पोम इयररिंग्स को पहली बार 18वीं सदी में ब्रिटेन के सिपाहियों ने इस्तेमाल किया था, लेकिन वो चीयरलीडर्स थीं जिन्होंने इसे पॉपुलर किया. साल 2017 में ये वापस ट्रेंड में आए थे और उसके बाद से टिके हुए हैं. नेक ज्वेलरी से लेकर बैग्स और इयररिंग्स तक में पोम-पोम को आपने लटके हुए देखा ही होगा. (Boring Fashion Trends)

thesprucecrafts

7. लेस ड्रेस और टॉप्स

लेस स्टाइल को समय-समय पर आउटफ़िट्स या एक्सेसरीज़ में अपडेट किया गया है. जब से ट्रेंड मार्केट में आया था, तब अलग-अलग ब्रांड्स के डिज़ाइनर्स ने इसकी मार्केटिंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. सेलेब्स और आम लोग भी इसे फ़ॉलो करते नज़र आए थे. अब ये तो ख़ुदा ही बता सकते हैं कि ये ट्रेंड मार्केट से कब जाएगा. 

popsugar

ये भी पढ़ें: आज के फ़ैशन पर टिप्पणी करने वालों, इतिहास में फ़ैशन के नाम पर होने वाली ये 8 अतरंगी चीज़ें देख लो

8. कढ़ाई वाले डेनिम्स

चाहे वो जींस के रूप में हो या जैकेट के रूप में, ज़्यादातर लोग आज भी कढ़ाई वाले डेनिम्स पहने हुए दिख जाते हैं. हालांकि, ये सुंदर दिखते हैं, लेकिन कब तक हम इसे फ़ॉलो करते रहेंगे. अपने स्टाइल से कुछ एक्सपेरिमेंट कीजिए और नया लुक अपनाइए. प्लेन या फ़िर शिमरी जींस भी अच्छा ऑप्शन हैं.

rankandstyle

9. एविएटर शेड्स सनग्लासेज़

Ray-Ban कंपनी ने पहली बार साल 1937 में एविएटर शेड्स सनग्लासेज़ को मार्केट में उतारा था. उसके बाद से ये फ़ैशन स्टैंडर्ड का प्रतीक बन गए. मार्केट में चाहे कितने भी टाइप के शेड्स आ जाए, लेकिन लोग एविएटर शेड्स के आज भी दीवाने हैं. इसके बदले आप कैट आई सनग्लासेज़ लगा कर देखिए, यकीन मानिए जबरा फै़न हो जाएंगे.

forsaleshops

10. चौड़ी हैट्स

आज भी हाइकिंग या कूल डूड लुक अपनाने के लिए लोग चौड़ी हैट्स पहने दिखाई देते हैं. मार्केट में ये रेट्रो फ़ैशन की ही देन है, जो कुछ समय के अंतराल पर वापस ट्रेंड में लौट कर आ जाता है.

hindustantimes

ये फ़ैशन ट्रेंड्स कौन से जनम में ग़ायब होंगे, कोई बता दो ज़रा.