ऐसा लगता है कि लोगों को आम खाने में दिलचस्पी ख़त्म होने लगी है या सीधा-सीधा बोले तो लोगों का दिमाग़ ही उड़ गया है.  

आप ही बताइये, Bourbon बिस्कुट को च्यवनप्राश में डुबो कर खाने का क्या तुक है! क्या? क्या? Bourbon बिस्कुट के साथ ऐसी बर्बरता क्यों?  

curlytales

इंटरनेट पर घूमते-घूमते हमें यही डरावनी तस्वीर मिली. समझ नहीं आ रहा बंदा/बंदी किसका ग़ुस्सा इस टेस्टी बिस्कुट पर उतार रहे हैं. मैं बता रही हूं ये लोग वही हैं जो मैग्गी में केचप डाल कर खाते हैं.   

हमारे सबसे प्रिय खानों के साथ ऐसी हत्या पहली बार नहीं हुई है- मैग्गी पानी-पूरी, आइसक्रीम पराठा, संतरा मैग्गी जैसी कई दर्दनाक हत्याएं भी इस सूचि में शामिल हैं.  

*रोके न रुके नैना*