आज की दुनिया में Competition हर जगह है. लोग दूसरों से आगे बढ़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. ऐसे में कोई कंपनी अपने Competitor से सामान ख़रीदने को कह दे, इससे चौंकाने वाली बात नहीं हो सकती.
मगर हाल ही में हुआ यूं कि UK के फ़ास्ट फ़ूड चेन बर्गर किंग ने सोशल मीडिया में एक फ़ोटो शेयर किया. फ़ोटो में लिखा था कि मैकडॉनल्ड्स से आर्डर करिये. मैकडॉनल्ड्स की भी बर्गर किंग की तरह दुनिया की फ़ेमस फ़ास्ट फ़ूड चेन है.
We know, we never thought we’d be saying this either. pic.twitter.com/cVRMSLSDq6
— Burger King (@BurgerKingUK) November 2, 2020
इस अपील के पीछे क्या वज़ह रही होगी इसके बारे में आगे पढ़ने पर पता चलता है. इसके ज़रिये बर्गर किंग सारे रेस्टोरेंट के हज़ारों स्टाफ़ की मदद करना चाहता है. कोरोना वायरस के चलते फ़ूड जॉइंट्स की हालत भी ख़राब हो रही है और सैकड़ों लोगों की नौकरी जा रही है.
कोविड के चलते UK की गंभीर स्थिति बनी हुई है, इसके कारण ही दोबारा लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इस मुसीबत के समय में किसी कंपनी की तरफ़ से ऐसा विज्ञापन देना वाकई क़ाबिले-तारीफ़ है.
सोशल मीडिया पर बर्गर किंग की ख़ूब तारीफ़ हुई.
Great tweet and loads of respect from a McDonald’s fan
— Ben (@BenjiJordan) November 2, 2020
👏👏👏 respect, good luck for the rest of the season, your fans were class as always
— Ryan Elliott (@RyanEJourno) November 2, 2020
I’ve never seen something online so truly and simply wholesome from a food franchise https://t.co/yhrIySvJuF
— SID (@sickafsid) November 3, 2020
— ZJT🥀 (@YunixFrosty) November 2, 2020
Well done 👏🏾👏🏻👏 also… pic.twitter.com/hvcEsVj2RX
— Reight Group (@ReightTravel) November 2, 2020
पिज़्ज़ा हट ने इस ट्वीट का रिप्लाई भी किया:
Burger King, thank you and thank you to all diners not only in our Huts but those up and down the high street and in their own homes who have continued to support food outlets big and small.
— Pizza Hut Restaurants (@pizzahutuk) November 2, 2020
We’ll get through this together and until then, stay safe 🍕❤️