दिल्लीवाले हर साल प्रदूषण से जूझते हैं और इस साल भी ऐसी ही सूरत सामने आई. दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ जाता है कि सांस लेना दूभर हो जाता है.


दिल्लीवालों का दर्द इस बार इतना बढ़ गया कि ट्विटर पर कुछ लोग राजधानी शिफ़्ट करने की मांग करने लगे! 

इस प्रदूषित हवा से निजात दिलाने के लिए एक शख़्स ने बनाया है एक अनोखा Cafe. 

दिल्ली के साकेत में खुला Oxy Pure Cafe 15 मिनट के लिए शुद्ध ऑक्सिजन देता है. 

क्या है Oxy Pure? 


आर्यवीर कुमार ने मई में ये कैफ़े खोला. इस कैफ़े में सिर्फ़ शुद्ध हवा मिलती है. ये हवा 7 अलग अरोमा, लेमग्रास, ओरेंज, सिनामन, स्पियरमिंट, पेपरमिंट, यूकेलिप्टस और लैवेंडर में उपलब्ध है. 

India Today से बात-चीत करते हुए, Bonny Irengbam ने बताया, 
‘हम Atmosphere के Pressure को कंट्रोल कर के अलग-अलग अरोमा में ऑक्सिजन देते हैं. इसके कई फ़ायदे हैं. कस्टमर को ट्यूब दिया जाता है और उन्हें ऑक्सिजन लेना होता है.’

Bonny ने ये भी बताया कि कोई भी आदमी एक दिन में उतनी ही देर के लिए वो ऑक्सिजन ले सकता है, उससे ज़्यादा नहीं. 

क़ीमत 


15 मिनट के फ़्रेश ऑक्सिजन की क़ीमत है 299 रुपये. अलग-अलग अरोमा की अलग-अलग क़ीमत है. 

फ़ायदे 


Oxy Pure से लोगों के सोने का पैटर्न सही होता है और स्किन भी और ज़्यादा ग्लो करती है. इससे डिप्रेशन से भी निजात पायी जा सकती है. 

ये कैफ़े साकेत के सेलेक्ट सिटी वॉक में है.