तकरीबन लाइलाज, दर्दनाक और बेहद ख़र्चीली बीमारी है कैंसर. इसका नाम सुनते ही मरीज़ के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है. इससे बचने का एक मात्र उपाय है सावधानी बरतना. इसलिए आज हम कैंसर की बीमारी के संभावित लक्षण आपसे शेयर करने वाले हैं, ताकी समय रहते इस बीमारी से लड़ा जा सके.
1.त्वचा में आने वाले बदलाव

त्वचा में आने वाले बदलाव जैसे, उसका रंग अलग लगना, उसकी शेप में किसी भी तरह का बदलाव आदि. ये लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
2. लगातार खांसी आना

तीन सप्ताह तक लगातार खांसी आना कैंसर का लक्षण हो सकता है. ख़ासकर जब आपकी खांसी में ख़ून भी आ रहा हो.
3. Breast Changes

Breasts के आकार में बदलाव होना या फिर किसी तरह की गांठ होना. हो सके तो हर महीने Breasts Checkup करवाते रहें.
4. सूजन

शरीर में कहीं भी सूजन हो और वो ठीक न हो रही हो, तो ये भी कैंसर का लक्षण हो सकता है.
5. टॉयलेट करने में समस्या होना

बुढ़ापे में अकसर टॉयलेट करने में परेशानी होने लगती है. कई बार यूरीन लीक भी हो जाता है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
6. शरीर में गांठें होना

शरीर में किसी प्रकार की गांठ Lymphoma नाम के कैंसर का Symptom हो सकती है.
7. यूरीन में ब्लड आना

अगर यूरीन में ब्लड आ रहा है तो ये गुर्दे के कैंसर का लक्षण हो सकता है.
8. Testicles में बदलाव आना

Testicles में सूजन या फिर किसी भी तरह का बदलाव मसहूस करना. ये Testicle Cancer का कारण बन सकता है.
9. निगलने में दिक्कत होना

अगर आपको खाना निगलने में दिक्कत हो रही है, तब भी आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए. ये गले के कैंसर का लक्षण हो सकता है.
10. Unusual Vaginal Bleeding

Vagina से असमान्य रूप से रक्त का स्त्राव हो रहा है. तो भी आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए. ये Uterus, Cervix यौर Vagina कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.
11. मुंह में इन्फ़ेक्शन होना

वैसे तो मुंह में होने वाली परेशानियां वक़्त के साथ ठीक हो जाती हैं, लेकिन ज़्यादा दिनों तक ठीक न हो, तो एक बार डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं.
12. तेज़ी से वज़न घटना

बिना कोई डाइटिंग किये या फिर एक्सरसाइज़ के तेज़ी से वज़न घटना भी ख़तरे की घंटी साबित हो सकता है.
13. बुखार

अगर बुखार कई दिनों तक बरकरार रहे तो एक बार डॉक्टर से कंसल्ट ज़रूर करें.
14. पेट की जलन

पेट में होने वाली जलन पेट के कैंसर का इशारा हो सकती है.
15. थकान

कई दिनों से थकान की समस्या होना भी कैंसर का लक्षण हो सकती है.
आगे से आपको अपने शरीर में ये लक्षण दिखाई दें, तो एक बार डॉक्टर से ज़रूर कंसल्ट करें.
इस तरह के और आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.