जापान या उदयवर्ष एशिया महाद्वीप में स्थित प्रमुख देश है. जापान चार बड़े और अनेक छोटे द्वीपों का एक समूह है. जापानी अपने देश को निप्पन कहते हैं, जिसका मतलब सूर्यनिकास है. एक और चीज़ जिसके लिए जापान पूरी दुनिया में कुख्यात है, वह है यहां प्राय: आने वाले भूकम्प. मगर जापानी भी कहां हार मानने वाले हैं कि उन्होंने प्रकृति के इस कहर से लड़ने के लिए ख़ुद को इसके अनुरूप ढाल लिया है.

हममें से कईयों ने जापान के अनोखे ‘कैप्सूल होटल’ के बारे में सुना होगा. मगर फ़ोटोग्राफ़र “वोन किम” ने टोकियो में स्थित इस दरबेनुमा गेस्टहाउस की तस्वीरें खींची हैं. जो ख़ासतौर पर बैकपैकर्स के लिए निर्मित किया गया है. तो आप भी इन तस्वीरों के माध्यम से यहां रहने वाले बैकपैकर्स की जद्दोजहद और अनुकूलन क्षमता की बानगी देखिए.

1. मन लग रहा है न!

2. अरे भाई इधर तो देखो

3. जब देखो तब फेसबुक

4. ये लड़की बाबूजी का नाम ऊंचा करेगी

5. कुछ सीखो इस लड़के से

6. सुबह हो गई मामू

7. किताब में कॉमिक्स छिपाके पढ़ रहे हो?

8. खुशी है कि सम्भाले नहीं सम्भल रही

9. फेसबुक पर मेरी फोटो लाइक किए कि नहीं?

10. जल्दी लॉगआउट करो. मुझे भी फेसबुकियाना है

11. बहुत हो गया. अब सो भी जाओ

12. टिंडर पर हो क्या भाई?

13. नाइस अंडरवियर!!!

अब कहीं आपको अपने घर से रश्क और इन कमरों से प्यार तो नहीं हो रहा? मुझे तो हो रहा है.

 

All the images are curated from: BoredPanda