शहरी लोगों की कई समस्याओं में से एक है बालों का झड़ना. आधी उम्र ॉमें ही गंजापन इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि जवानी में गंजेपन में फ़िल्में भी आने लगी हैं.
एक नई स्टडी में पता चला है कि हफ़्ते में 52 घंटे से ज़्यादा काम करने वालों के बाल दुगुनी तेज़ी से झड़ते हैं.
ADVERTISEMENT

दक्षिण कोरिया के Sungkyunkwan University School of Medicine ने पुरुषों के झड़ते बाल और काम करने के घंटों पर एक स्टडी की है.
वैज्ञानिकों ने खोज में पाया है कि 40 घंटे काम करने वाले पुरुषों की तुलना में 52 घंटे से ज़्यादा काम करने वाले पुरुषों के बाल दुगुनी तेज़ी से झड़ते हैं.
ADVERTISEMENT

ये रिसर्च 13000 से ज़्यादा कामकाजी पुरुषों पर की गई. पुरुषों को 3 ग्रुप्स में बांटा गया- 40 घंटे या कम काम करने वाले (नॉर्मल), 40 से 52 घंटे काम करने वाले (लॉन्ग) और 52 घंटे से ज़्यादा काम करने वाले (मच लॉन्गर).
इस स्टडी में Catagen Phase (वो फ़ेज़ जिसमें बालों का एक्टिव ग्रोथ रुक जाता है) पर भी शोध किया गया और पाया गया कि स्ट्रेस की वजह से ये फ़ेज़ जल्दी आता है.
शोध में उम्र, मैरिटल स्टेटस, शिक्षा, आय, स्मोकिंग और काम-काज का शेड्यूल आदि फ़ैक्टर्स को भी जोड़ा गया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़