China Tekesi Bagua City: हरी, पीली और लाल ट्रैफ़िक लाइट्स जब हमारे देश में जलती-बुझती है तो लोगों की गाड़ी भी वैसे ही रुकती और चलती है. हर शहर में ट्रैफ़िक लाइट्स के रूल फ़ॉलो करने होते हैं और वो ज़रूरी भी होते हैं. सुरक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो ट्रैफ़िक रूल्स हमें सुरक्षित रखने के लिए होते हैं. हर जगह की ट्रैफ़िक लाइट्स सिस्टमैटिक मैनेज होती है. मगर क्या आप जानते हैं एक देश ऐसा भी है जहां ट्रैफ़िक लाइट्स है ही नहीं. जहां लोग बिना ट्रैफ़िक लाइट्स के ही ट्रैवल करते हैं.

चलिए जानते हैं वो कौन-सा देश या शहर है जहां पर ट्रैफ़िक लाइट्स की ज़रूरत ही नहीं पड़ती तो लोग कैसे ट्रैफ़िक मैनेज करते हैं.

Traffic Lights
Image Source: cloudfront

ये भी पढ़ें: दिल्ली का वो भूतिया घर, जहां सूर्यास्त के बाद क़दम रखने से भी कपकपाते थे लोग

ये चीन की एक प्लांड सिटी है, जिसका नाम तेकेसी काउंटी (Tekesi County) है. इसे सन् 1937 में डिज़ाइन किया गया था तभी से ये शहर अपनी डिज़ाइन के चलते चर्चा का विषय बना रहता है. इसको बिलकुल मकड़ी के जाले या त्रिकोणिय आकार में डिज़ाइन किया गया है.

इसकी सड़कों की अद्भुत डिज़ाइन और इंजीनियरिंग के चलते यहां पर एक्सीडेंट होने की गुंजाइश नहीं होती है. इसी वजह से यहां ट्रैफ़िक लाइट्स की ज़रूरत नहीं पड़ती है. उत्तर पश्चिमी चीन के Xinjiang Uygur के टेकेसी काउंटी में 150,000 लोगों रहते है.

China Tekesi Bagua City
Image Source: news18

एक मीडिया सोर्स के मुताबिक, ताओ कॉस्मोलॉजी में इस्तेमाल होने वाली आठ त्रिकोणों वाली इस डिज़ाइन को Bagua कहते हैं. इसे चीन में ज्योतिष हो, मार्शल आर्ट हो, भूगोल हो, खगोलशास्त्र हो, चिकित्सा हो या फिर अनुशासन की कोई चीज़, ताओ कॉस्मोलॉजी के बागुआ को ही इस्तेमाल किया जाता है. यही वजह है कि इस शहर को बगुआ के अनुसार डिज़ाइन किया गया है.

China Tekesi Bagua City
Image Source: tripcdn

एक CCTV रिपोर्ट के अनुसार,

शहर में निजी वाहनों की बढ़ती संख्या स्थानीय बुनियादी ढांचे पर दबाव डाल रही है, जिसके चलते हर चौराहे पर ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारियों को तैनाती की जाती है. इसके अलावा, ज़्यादा ट्रैफ़िक होने पर मोबाइल ट्रैफ़िक लाइट का यूज़ किया जाता है. आधिकारिक तौर पर, तेकेसी काउंटी एक ट्रैफ़िक लाइट-मुक्त शहर है.

China Tekesi Bagua City
Image Source: cgtn

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप 10 शहर, जहां रहते हैं सबसे अधिक करोड़पति और अरबपति

इस शहर की 8 सड़कें 4 मुख्य रिंग रोड से जुड़ी हैं और पूरे शहर में 64 सड़कें हैं, जिन्हें शहर के किनारे-किनारे बनाया गया है. साल 2014 से इस शहर का हवाई टूर शुरू किया गया था, जो यहां आने वाले लोगों को बहुत आकर्षित करता है. साथ ही, सड़कों पर लगीं स्ट्रीटलाइट्स शहर की सुंदरता में चार चांद लगाती हैं. सोर्स के मुताबिक, 1996 में यहां पर जो थोड़ी ट्रैफ़िक लाइट्स लगी थीं उन्हें भी हटा दिया गया है क्योंकि इनकी ज़रूरत ही नहीं पड़ती थी.