आपके बाल आपकी पर्सनैलिटी की छाप छोड़ने में काफ़ी अहम किरदार निभाते हैं. चेहरे के बाद व्यक्ति के बाल ही लोगों को सबसे पहले दिखते हैं. आपका Hairstyle फ़िल्मों या दूसरे लोगों को देख कर नहीं, बल्कि आपके चेहरे की बनावट के हिसाब से होना चाहिए. वैसे भारत में अधिकतर लोगों के साथ दिक्कत ये भी है कि अच्छे Hairstyle के लिए उनके सिर में ज़्यादा बाल ही नहीं है. लेकिन अगर आपके बाल भरपूर हैं और आप इनके साथ एक्सपेरिमेंट करने को तैयार हैं. तो बस अपने चेहरे का आकार देखिए और Hairstyle बदल लीजिए!

Tagos

1. तिकोना चेहरा

तिकोना चेहरा यानि आपका माथा और गाल लगभग बराबर हैं और थुड्डी नोकीली है. आपको अपने माथे और Jaw के हिसाब से बाल रखने पड़ेंगे. ऐसे चेहरे के लिए Quiff, Fringe और Pompadour तीनों हेयर स्टाइल अच्छे लगेंगे, जिससे आपका चेहरा भरा-भरा लगेगा.

2. Oval Face Shape या अंडाकार चेहरा

अंडाकार चेहरा यानि उसकी लम्बाई, चौड़ाई से ज़्यादा है, थुड्डी गोल है और चीक बोन बाहर निकली नहीं दिखती उन पर कई तरह के Hairstyle अच्छे लगते हैं. ऐसे चेहरे पर Voluminous Pompadour यानि आगे की तरफ़ से बाल खड़े हों, या एक आंख की साइड से गिरते बाल भी अच्छे लगेंगे. आप बिलकुल छोटे-छोटे बाल भी रख सकते हैं.

3. Square Face Shape या चौकोर चेहरा

अगर आपके चेहरे की लम्बाई और चौड़ाई लगभग एक जैसी है और Jawline दिखती है तो आपके पास एक्सपेरिमेंट के लिए ​कई Hairstyle हैं. आप पर लम्बे और घने बाल ज़्यादा अच्छे लगेंगे. Quiff हेयर कट आप पर ज़्यादा जंचेगा, बस ध्यान रहे कि आप उसे अच्छे से संभाल पाएं क्योंकि ऐसे बाल सूखे अच्छे नहीं लगते.

4. Heart Face Shape या दिल आकार

Heart Face Shape वो होता है​ जिसका माथा, गाल से ज़्यादा चौड़ा हो और थुड्डी गोल हो. ऐसे लोगों को अपना Hairstyle बैलेंस्ड रखना होता है. आपको ऐसा स्टाइल रखना है जिससे आपकी थुड्डी बहुत पतली न दिखे. ऐसे में आपके चेहरे पर Textured Fringe या Dimensional Quiff अच्छे लगेंगे.

5. Diamond Face Shape

डायमंड आकार का चेहरा वो होता है जिसका माथा, गाल के बराबर हो या ज़्यादा चौड़ा हो और चीक बोन दिखती हो. ऐसे चेहरे पर Textured या झबरीले बाल ज़्यादा अच्छे लगते हैं. Textured और Angular Fringe Hairstyle भी आपके चहेरे के फ़ीचर्स पर ज़्यादा जंचेगा.

6. गोल चेहरा

अगर आपका चेहरा गोल है यानि आपके गाल, माथे से हल्के चौड़े हैं, चीक बोन नहीं दिखती है और थुड्डी भी गोल है तो आपको कोई नोकीला या किसी एंगल वाला Hairstyle चाहिए. Hairstyle ऐसा हो जिससे आपके चेहरे पर कोई आकार दिखे, वो गोल न दिखे. लम्बा चेहरा दिखाने के लिए Pompadour Hairstyle आप पर अच्छा लगेगा. Side Part Hairstyle भी आप पर जंचेगा.

7. Rectangle Face Shape

अगर आपके चेहरे की लम्बाई, उसकी चौड़ाई से ज़्यादा है तो आपको ऐसा Hairstyle चाहिए जिससे आपका चेहरा और लम्बा न दिखे. ऐसे में Pompadours यानि आगे से खड़े बाल या रोल ​हुए बाल आप के लिए नहीं हैं. आपके बाल अगर एक साइड हों तो ज़्यादा बेहतर रहेगा. Slicked Back Hairstyle या पीछे की ओर जूड़ा आप पर अच्छा लगेगा.

Source- Thetrendspotter