Cigarettes Price in different countries: सिगरेट पीने वाले करोड़ों लोग हैं. दुनियाभर में शायद ही ऐसा कोई कोना हो, जहां लोग इस उत्पाद का सेवन न करते हैं. इसके काफ़ी भयंकर नुक़सान होते हैं. हर साल लाखों लोग फेफड़े के कैंसर से मर जाते हैं. इसलिए ये पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा बदनाम प्रोडेक्ड है. फिर भी इसकी बिक्री बहुत है. यही वजह है कि तमाम देश सिगरेट पर काफ़ी टैक्स लगाते हैं, ताकि ये इतनी महंगी हो जाए कि लोग इसका सेवन न कर पाएं.

indianexpress

ये भी पढ़ें: अपनी पसंदीदा शराब की देश के अलग-अलग शहरों में क़ीमत जानते हैं?

मसलन, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, तंबाकू उत्पादों पर टैक्स रिटेल प्राइज़ का क़रीब 75 फ़ीसदी होना चाहिए. मगर फिर भी सभी देश इतना फ़ीसदी टैक्स नहीं लगाते. कुछ बेहद कम दर पर टैक्स लेते हैं, तो कुछ ज़्यादा. यही वजह है कि अलग-अलग देशों में सिगरेट की क़ीमत भी अलग रहती है. कुछ देशों में ये बेहद सस्ती है, तो कुछ ऐसी भी देश हैं, जहां एक आम आदमी के लिए इसे अफ़ॉर्ड कर पाना मुश्किल. (Cigarettes Price in different countries)

आज हम आपको अमेरिकन सिगरेट ब्रांड Marlboro की दुनियाभर के अलग-अलग देशों में क़ीमत बताने जा रहे हैं. आइए देखते हैं कि Marlboro का 20 सिगरेट का पैकेट सबसे महंगा और सबसे सस्ता किन देशों में मिलता है.

Cigarettes Price in different countries-

1. नाइजीरिया में सिगरेट काफ़ी सस्ती है. यहां Marlboro का 20 सिगरेट का पैकेट क़रीब 72 रुपये में मिलता है. 

theconversation

2. पाकिस्तान में 20 सिगरेट का पैकेट क़रीब 104 रुपये का है. 

bolnews

3. दक्षिण अफ़्रीका में सेम पैकेट के लिए क़रीब 239 रुपये चुकाने होते हैं. 

bbc

4. बांग्लादेश में इसकी क़ीमत क़रीब 263 रुपये है.

northeast

5. साउथ कोरिया में इसके लिए लगभग 282 रुपये देने होंगे.

thegrandnarrative

6. भारत में यही पैकेट आपको क़रीब 330 रुपये का पड़ेगा.

indiatvnews

7. जापान में इसकी क़ीमत 340 रुपये है.

japantimes

8. स्पेन में क़रीब 423 रुपये में एक पैकेट आएगा.

spaintoday

9. संयुक्त अरब अमीरात में 450 रुपये में आपको 20 का पैक मिलेगा.

bayut

10. इटली में इसका प्राइज़ क़रीब 475 रुपये है.

nbcnews

11. श्रीलंका में आपको क़रीब 500 रुपये चुकाने होंगे.

medpagetoday

12. साउदी अरब में 20 सिगरेट के लिए क़रीब 560 रुपये देने होंगे.

arabianbusiness

13. जर्मनी में इसकी क़ीमत लगभग 590 रुपये है.

guim

14. अमेरिका में यही क़ीमत बढ़कर क़रीब 640 रुपये हो जाती है. 

cdn

15. स्विट्ज़रलैंड में क़रीब 700 रुपये देने होंगे. 

bbc

16. इज़रायल में इसके लिए क़रीब 800 रुपये अदा करने पड़ेंगे.

timesofisrael

17. कनाडा में इसकी क़ीमत लगभग 885 रुपये है. 

medicalnewstoday

18. यू.के. में इसका दाम लगभग 1150 रुपये है. 

bbc

19. न्यूज़ीलैंड में इसका दाम क़रीब 1800 रुपये है. 

voanews

20. ऑस्ट्रेलिया में सिगरेट सबसे महंगी है. यहां 20 सिगरेट के एक पैकेट के लिए आपको क़रीब 2000 रुपये चुकाने होंगे. 

insider

बता दें, बहुत कम ही देश हैं, जो WHO की मिनिमम टैक्स दर 75 फ़ीसदी को मैच कर पाते हैं. ज़्यादातर देशों में सिगरेट के रिटेल प्राइज़ पर टैक्स की दर 50 फ़ीसदी से भी कम या उसके आसपास है. (Cigarettes Price in different countries)