कई बार चीज़े कब हम लोगों की आदत बन जाती हैं, पता ही नहीं चलता. ऐसी ही आदतों में शामिल है टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद फ़्लश का इस्तेमाल करते वक़्त लिड को खुला रखना. हममे से कई लोग ऐसा करते होंगे. ऐसा आप करते हैं तो ये आपको फ़ौरन ही बंद कर देना चाहिए क्योंकि ऐसा करके आप बहुत सारी बीमारियों को न्योता दे रहे हैं.

pexels

2013 में अमेरिका के National Center for Biotechnology Information में छपी रिपोर्ट की माने तो बिना लिड बंद किये फ़्लश करने से अनेक ख़तरे हैं. इसको Toilet Plume Aerosols कहते हैं, जो फ़्लश करते वक़्त आता है. बिना लिड बंद किये फ़्लश करने से कई ख़तरनाक बैक्टीरिया आपके टॉयलेट में आएंगे और हफ़्तों रहेंगे. ये बैक्टीरिया आपको और परिवार वालों को बीमार कर सकते हैं. 

pexels

होता ये है कि जैसे ही आप बिना लिड बंद किये फ़्लश करते हैं तो पानी की बौछारें बाहर आ जाती हैं. इन्हीं बौछारों के साथ आते हैं कई सारे बैक्टीरिया. ये बैक्टीरिया लिड, टॉयलेट सीट और आसपास के फ़र्श पर पहुंच जाते हैं. इन बैक्टीरियाज़ में Shigella, Salmonella, और Norovirus भी हो सकते हैं. ये बीमारी पैदा करने बैक्टीरिया आपके बाथरूम में हफ़्तों और महीनों तक रह सकते हैं. हवा से फैलने वाली बीमारियां आपको बीमार कर सकती है.

pexels

तो अब आगे से ध्यान रखियेगा कि फ़्लश करते समय लिड ज़रूर बंद करें, अपने बाथरूम को साफ़ रखें और अपने परिवार वालों का और अपना ध्यान रखें.