कोरोना महामारी के चलते अधिकतर लोग मार्च से ही घर से काम कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए अगले 5 से 6 महीने भी लोगों को वर्क फ़्रॉम होम ही करना पड़ सकता है. अगर आप भी 9 महीने से घर पर बैठे-बैठे बोर हो चुके हैं तो ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ख़ास लेकर आए हैं.

अगर आप पुणे में रहते हैं तो ये अच्छी ख़बर आप ही के लिए है. इन दिनों पुणे के कई रेस्टोरेंट ग्राहकों को खाने के साथ-साथ वर्किंग स्पेस भी दे रहे हैं. मतलब ये कि अब आप घर की बोरिंग लाइफ़ से दूर अपने मन पसंदीदा रेस्टोरेंट या कैफ़े में खाने के साथ-साथ ‘वर्क फ़्रॉम होम’ का मज़ा भी ले सकते हैं.  

इन कैफ़ेज़ की ख़ास बात ये है कि यहां आपको बिलकुल ऑफ़िस जैसा माहौल मिलेगा. अगर आपको मोटिवेशन की कमी हो रही है उसके लिए भी ये ‘को-वर्किंग कैफ़ेज़’ बढ़िया हैं.

हम आपके लिए पुणे के ऐसे ही कुछ कैफ़ेज़ की लिस्ट लाए हैं- 

1. The Daily- All Day Dining

zomato

‘द डेली कैफ़े’ आपको बिलकुल ऑफ़िस जैसा माहौल देगा. ये अंदर से काफ़ी क्लासी है. दिन में ये जगह ‘को-वर्किंग कैफ़े’ है और रात को रेस्टोरेंट-बार. जगह काफ़ी खुली-खुली है. आपको यहां काम करना अच्छा ज़रूर लगेगा.

2. Viman Nagar Social  

dineout

‘विमान नगर सोशल’ रेस्टोरेंट और बार भी आपको काम करने की सुविधा देता है. यहां पर आपको हाई स्पीड Wi-Fi, प्रिंटिंग की सुविधा सब कुछ मिलेगा. आप अपने दोस्तों के साथ भी यहां वर्क कर सकते हैं. 

3. Effingut Brewerkz

curlytales

अगर आपको सिर्फ़ एक अच्छी जगह चाहिए जहां आपको काम करना है तो ये जगह आपके लिए है. यहां आप अच्छा Wi-Fi, शाम 6 बजे तक मुफ़्त कॉफ़ी और 10 प्रिंटआउट मुफ़्त में निकाल सकते हैं. जगह बहुत अच्छी है.

4. Four Points By Sheraton Hotel

itambijent/Representational

अगर आपको थोड़ा लक्ज़री चीज़ों का शौक है तो ये जगह शायद आपको काफ़ी पसंद आएगी. यहां आपको न केवल काम करने का मौक़ा मिलेगा, बल्कि यहां के बार में आपको कॉकटेल और मॉकटेल पिने का मौका भी मिलेगा.

5. Cafe Peterdonuts

magicpin

अगर आपका ऑफ़िस जल्दी शुरू होता है तो ‘कैफ़े पीटरडोनट्स’ आप सभी के लिए है. ये कैफ़े सुबह 7 बजे खुल जाता है और रात को 11:30 बजे बंद होता है. यहां का खाना भी अच्छा है और माहौल तो है ही अच्छा.

6. Zee5 Loft

magicpin

अपना लैपटॉप उठाइए और विमान नगर में स्थित इस रेस्टोरेंट में आ जाईये. एक दम कम्फ़र्टेबल होकर शांति में काम करिए.

7. Grind Cafe

justdial

ये एक छोटू सा क्यूट कैफ़े है जहां बैठकर आपको काम करना बेहद पसंद आएगा. मेन्यू में खाने के लिए भी टेस्टी आइटम है. चलो काम पर! 

8. Bungalow 424

dineout

मार्केट में बढ़ते ‘को-वर्किंग स्पेसेज़’ की डिमांड को देखते हुए येकैफ़े हाल ही में खुला है. यहां छोटी लाइब्रेरी, कई सारे बोर्ड गेम्स जैसी सुविधाएं भी हैं. यहां आप अपने पालतू जानवर को भी ला सकते हैं.