Colored Train Coaches Meaning : भारतीय रेलवे (Indian Railway) से रोज़ लाखों लोग सफ़र करते हैं. ये एशिया का दूसरा सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. आम आदमी से लेकर अमीर तक, ज़िन्दगी में ज़्यादातर लोग एक बार तो ट्रेन से ट्रैवल कर ही चुके होंगे. अगर आप भी ज़्यादातर ट्रेन से सफ़र करते हैं, तो क्या आपने कभी गौर फ़रमाया है कि ट्रेन के कोच के कलर अलग़-अलग़ रंग के क्यों होते हैं? इसके अलावा ट्रेन में नीले, लाल और हरे रंग के डिब्बों का असल में मतलब क्या होता है?

newsbytesapp

आइए आज आपको बताते हैं कि ट्रेन के कोच के अलग़-अलग़ रंगों का मतलब क्या होता है.

लाल रंग के डिब्बे का मतलब 

भारतीय रेलवे के लाल डिब्बों को एल्युमिनियम से बनाया जाता है. वजन के मामले में ये बाकी कोचों से हल्के होते हैं. लाल डिब्बों वाली ट्रेन 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती हैं. इनका इस्तेमाल ख़ासतौर से राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में होता है.

quora

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे धीमी ट्रेन, जिसकी रफ़्तार के आगे कछुए की स्पीड तेज़ लगने लगेगी

नीले रंग के डिब्बे का मतलब 

आपने नीले कोच वाली ट्रेनें तो देखी ही होंगी. जिन ट्रेनों में नीले कोच होते हैं, वो गाड़ियां मेल एक्सप्रेस या सुपरफ़ास्ट होती हैं. इसमें कई सारी सुविधाएं मौजूद होती हैं. इनकी स्पीड 70 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होती है.

quora

ये भी पढ़ें: भारत के इन 6 रेलवे स्टेशनों में भूल से भी ना करना जाने की ग़लती, गंदगी में हैं नंबर 1

हरे रंग के डिब्बे का मतलब 

ग़रीब रथ ट्रेनों में आपने अक्सर हरे रंग के कोच लगे देखे होंगे. ये गाड़ियां मीटर गेज ट्रेन की होती हैं. कभी-कभी ये भूरी भी होती है. नैरो-गेज ट्रेनें हल्के रंग की गाड़ियों का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन मौजूदा समय में अब नैरो-गेज ट्रेनें सेवा में नहीं हैं. 

Colored Train Coaches Meaning
quora

ये जानकारी बड़े काम की है.