विश्व के कई देश आपको ऐसे मिल जाएंगे जहां अजीबो-ग़रीब नियमों व धारणाओं का पालन किया जाता है. उनके लिए वो चीज़ें सामान्य होती हैं, लेकिन बाकियों के लिए वो अजीबो-ग़रीब बात बनकर रह जाती हैं. इसी क्रम में हम आपको दक्षिण कोरिया की उन 10 चीज़ों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको थोड़ी हटकर या अजीब लग सकती है. आइये, जानते हैं उन्हें क्रमवार.
1. प्लास्टिक सर्जरी
कोरियाई लोग ख़ूबसरती पर क़ाफ़ी ज़्यादा ध्यान देते हैं. वहीं, ऐसा कहते हैं कि 16 वर्ष के बाद अगर लड़की को लगता है कि ख़बसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी की ज़रूरत है, तो वो माता-पिता की आज्ञा पर ऐसा कर सकती है. वहीं, ऐसा भी कहा जाता है कि इसके लिए अलग से छुट्टियां मिलती हैं और कोई इसे लेने में कतराता नहीं है.
2. पुरुष करते हैं मेकअप
भारत में पुरुष अगर मेकअप करे, तो उसे एक अलग नज़रिए से देखा जाता है. लेकिन, दक्षिण कोरिया में ऐसा नहीं है. पुरुषों के लिए मेकअप करना यहां आम बात है. वहीं, कई पुरुष तो यहां रोज़ाना ये काम करते हैं.
3. राशियां
भारत समेत ज़्यादातर देशों में राशियां यानी Zodiac signs काफ़ी ज़्यादा मायने रखते हैं. लेकिन, दक्षिण कोरिया में ब्लड ग्रुप थ्योरी चलती है यानी अगर दो व्यक्ति का ब्लड ग्रुप समान हैं, तो उनके कुछ व्यवहार में भी समानता होगी, ऐसा वो सोचते हैं.
4. गर्भवती महिलाओं के लिए सेवा
माना जाता है कि दक्षिण कोरिया में गर्भवती महिलाओं को सरकार निर्धारित रक़म या क्रेडिट कार्ड देती है. इसके अलावा, कई अन्य सुविधाएं भी प्रेगनेंट महिलाओं को दी जाती हैं. यहां तक कि ट्रेनों में सीट भी गर्भवति महिलाओं के लिए रिजर्व होती है.
5. टॉयलेट पेपर का उपयोग
माना जाता है कि दक्षिण कोरिया में टॉयलेट पेपर का उपयोग विभिन्न तरीक़ों से किया जाता है. इनका इस्तेमाल किचन में भी किया जाता है.
6. लव मोटल्स
दक्षिण कोरिया एक भीड़-भाड़ वाला देश हैं. इतना कि वहां आराम के कपल अपना निजी वक़्त भी ठीक से नहीं बिता सकते हैं. इसके लिए, शहर की कई जगहों में लव मोटल्स बनाए गए हैं जहां लव बर्ड आराम से समय गुज़ार सकते हैं.
7. सोने की कला
दक्षिण कोरियाई वाले कहीं भी सोने की कला में माहिर होते हैं. दरअसल, उनके शिक्षा प्रणाली इतनी टफ़ और हेक्टिक होती है कि उन्हें स्कूलों में ही कहीं भी सोने की कला सिखा दी जाती है.
8. फूड डिलीवरी
दक्षिण कोरिया में फूड डिलीवरी (बर्तनों के साथ भी) काफ़ी आम है. यहां अमूमन हर रेस्तरां आपके चुने हुए भोजन को आपके स्थान तक पहुंचा देता है. वहीं, रेस्तरां के बर्तनों का इस्तेमाल कर आपको उन्हें घर के बाहर रख देना होता है और डिलीवरी बॉय बर्तनों को वापस लेकर चला जाता है.
9. पंखे को लेकर गलत धारणा
ऐसा कहते हैं कि कई दक्षिण कोरियाई लोग पंखे को लेकर एक ग़लत धारणा को मानते हैं. उनके अनुसार, अगर कोई व्यक्ति छोटे कमरे में रात भर इलेक्ट्रिक पंखा चलाकर सोता है, तो वो मर सकता है.
10. उम्र से जुड़ा फ़ैक्ट
दक्षिण कोरिया में उम्र की गणना भी बाकी देशों से अलग है. जैसे भारत में बच्चे के एक साल पूरे होने पर उसे एक साल का कहा जाता है. लेकिन, दक्षिण कोरिया में ऐसा नहीं है. वहां, बच्चा जिस दिन को जन्म लेता है उसे एक साल का मान लिया जाता है. है न अजीब!