भारत, चीन समेत दुनिया के कई देशों की आबादी हर साल लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कई देशों ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ‘1 बेबी प्रोग्राम’ का क्राइटीरिया बनाया है. चीन ने तो कुछ साल पहले एक से अधिक बच्चा पैदा करने वाले पर क़ानूनी कार्रवाई तक के आदेश दे दिये थे. भारत सरकार भी समय-समय पर लोगों की जागृत करने के लिए ‘हम दो हमारे दो’ और ‘बच्चे दो ही अच्छे’ जैसे कई प्रोग्राम चला चुकी है. बावजूद इसके जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हम सभी जानते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण में कॉन्डम अहम भूमिका निभाते हैं. भारत समेत कई देशों में कॉन्डम फ़्री में बांटे जाते हैं, लेकिन आज रिटेल में कॉन्डम की क़ीमत काफी बढ़ गई है. आमतौर पर कॉन्डम 3, 6, 9, और 12 के पैक में आते हैं, लेकिन अगर किसी को सिंगल कॉन्डम चाहिए हो तो दुकान पर वो भी मिल जाता है. भारत में औसतन 1 कॉन्डम की क़ीमत (Condom Price) 10 से 15 रुपये के बीच होती है.

ये भी पढ़ें: भारत से लेकर पाकिस्तान तक, कितनी है इन 15 देशों में 1 लीटर दूध की क़ीमत?

1- भारत 

भारत में Manforce, Durex, Moods, Skore, Kohinoor, KamaSutra, NottyBoy, Okamoto, Carex, Playgard, Fire and Invigra समेत कई अन्य ब्रांड्स के कॉन्डम बिकते हैं. ये सभी ब्रांड अलग-अलग प्रकार के अल्ट्रा थिन, रिब्ड, डॉटेड, डॉटेड और रिब्ड, फ्लेवर्ड और प्लेन होते हैं. भारत में 1 कॉन्डम की क़ीमत 12 से 15 रुपये के क़रीब है.

thedrum

2- पाकिस्तान  

पाकिस्तान में Durex, Black Cobra, Dzire, Touch, Simplex, Silicon, Amor और Rigolide समेत कई अन्य ब्रांड्स के कॉन्डम बिकते हैं. पकिस्तान में 3 पीस वाले कॉन्डम पैकेट की क़ीमत 50 से 150 पाकिस्तानी रुपये के क़रीब है. इस हिसाब से पाकिस्तान में 1 कॉन्डम की क़ीमत भारतीय रुपयों में 12 से 15 रूपये के बीच है.

desiblitz

3- चीन  

चीन दुनिया का चौथा सबसे बड़ा कंडोम निर्माता है, फिर भी यहां के लोग कंडोम का इस्तेमाल बेहद कम करते हैं.दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन को कॉन्डम की सबसे अधिक ज़रूरत है. चीन में 1 कॉन्डम की क़ीमत 0.50 CNY से 20 CNY के बीच है. भारतीय रुपयों में बात करें तो ये 6 से 240 रुपयों के बीच है.

supchina

कॉन्डम की क़ीमत (Condom Price)

4- अमेरिका

अमेरिका में औसतन 1 कंडोम की क़ीमत 1 डॉलर के क़रीब होती है, लेकिन ये ब्रांड, स्टोर और पैकेज पर डिपेंड करता है. अधिकांश समय बड़े पैक का बेहतर मूल्य होता है. 3 पीस वाले पैकेट की क़ीमत 2 डॉलर से 6 डॉलर के बीच होती है. जबकि 12 या अधिक कंडोम वाले पैक की क़ीमत 1 डॉलर के क़रीब होती है, भारतीय रुपयों में ये 76 रुपये के बराबर है. 

verywellhealth

5- ऑस्ट्रेलिया  

ऑस्ट्रेलिया में Durex, Glyde Maxi, Lelo Hex, LifeStyles Regular, LifeStyles ZERO, SKYN Original और Four Seasons समेत कई अन्य ब्रांड्स के कॉन्डम बिकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में 1 कॉन्डम की क़ीमत 0.50 डॉलर से 2 डॉलर के क़रीब है. भारतीय रुपयों में ये 38 रुपये से 153 रुपये के बीच है. (Condom Price)

6- ब्रिटेन  

ब्रिटेन में Durex, Trojan, My Size, SKYN, HANX, ESP, Glyde, ONE Pleasure Dome, Rilaco Joy Dry समेत कई अन्य ब्रांड्स के कॉन्डम बिकते हैं. ब्रिटेन में 1 कॉन्डम की क़ीमत 0.99 पाउंड से 2 पाउंड के बीच होते है. भारतीय रुपये में ये 99 रुपये से 199 रुपये के बीच है.  (Condom Price)

7- यूएई  

यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में Durex, Perfect Touch, SKORE Play और GORILLA JCB समेत कई अन्य ब्रांड्स के कॉन्डम बिकते हैं. यूएई में 3 कॉन्डोम वाले पैकेट की क़ीमत 24 दिरहम से 45 दिरहम के बीच होतो है. भारतीय रुपयों में यूएई में 1 कॉन्डम की क़ीमत 166 रुपये के क़रीब होगी.  (Condom Price)

georgefm

8- जर्मनी  

जर्मनी में Ritex, Durex, Billy Boy, SKYN Original कॉन्डोम काफ़ी मशहूर हैं. जर्मनी में कॉन्डम की क़ीमत बेहद कम है. जर्मनी में 1 कॉन्डम की क़ीमत 25 सेंट से 1 सेंट के करीब है, जो 1 भारतीय रुपये से भी कम है.   (Condom Price)

gq

9- जापान  

जापान का Okamoto Condoms वर्ल्ड का टॉप रेटेड कंडोम है. जापान में 3 पीस वाले कॉन्डम पैकेट की क़ीमत 300 से 500 जैपनीज़ येन के बराबर है. भारतीय रुपयों में ये 195 से 324 रुपये के करीब है. इस हिसाब से जापान में 1 कॉन्डम की क़ीमत 65 रुपये के क़रीब है.  (Condom Price)

imgur

10- थाईलैंड 

थाईलैंड एक सेक्स फ़्री कंट्री के तौर पर जाना जाता है. थाईलैंड में Durex, Playboy, Okamoto, Onetouch और Lifestyles समेत कई ब्रांड्स फ़ेमस हैं. थाईलैंड में 3-पैक की क़ीमत 35 थाई बाथ से 99 थाई बाथ के बीच है. भारतीय रुपयों में थाईलैंड में 1 कॉन्डोम की क़ीमत 26 रुपये के क़रीब है.

bangkokpost

ये भी पढ़ें: सबसे सस्ते से लेकर महंगे तक, कितनी है दुनियाभर के इन 25 देशों में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत?