कहते हैं कि यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटिश साम्राज्य में कभी सूरज डूबता नहीं था. इनका साम्राज्य कभी 13.01 मिलियन वर्ग मील भूमि पर फैला था. अंग्रेज़ों ने दुनिया की आबादी के 20% से अधिक लोगों पर राज किया था. यानी सुदूर पूर्व से लेकर दक्षिण और हिंद महासागर से लेकर प्रशांत महासागर तक ब्रिटिश साम्राज्य का परचम लहराता रहता था. इन्होंने भारत पर भी लगभग 200 वर्ष तक राज किया.
ये भी पढ़ें: भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां निर्माण कार्य करने से पहले लेनी होती है ब्रिटिश सरकार से इजाज़त
यूनाइटेड किंगडम जब अपने चर्म पर था वो तेज़ी से पूरी दुनिया पर अपनी हुकूमत कायम करता जा रहा था. लेकिन कुछ देश ऐसे भी हैं जिन पर कभी ब्रिटिश सरकार की सेना ने हमला नहीं किया. वो ख़ुशकिस्मत देश कौन-से हैं इसका जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें: बिरसा मुंडा: वो जननायक और स्वतंत्रता सेनानी जिसका नाम सुनते ही थर-थर कांपते थे अंग्रेज़
आज की बात करें तो दुनिया में लगभग 200 देश हैं जिनमें से क़रीब 195 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त है. इस हिसाब से देखें तो ब्रिटिश सेना ने दुनिया के लगभग 171 देशों पर हमला कर उन्हें अपने अधीन किया था. ब्रिटिश इतिहासकार Stuart Laycock के मुताबिक, दुनिया में 22 देश ऐसे हैं जहां अंग्रेज़ों ने राज नहीं किया. उन्होंने साल 2012 में पब्लिश हुई अपनी बुक All the Countries We’ve Ever Invaded: And the Few We Never Got Round To में इसका ज़िक्र किया है.
उनके मुताबिक, ब्रिटिशर्स ने ब्रिटिश समुद्री डाकू, निज़ी या सशस्त्र खोजकर्ताओं द्वारा क्राउन(महारानी) की स्वीकृति के साथ किसी क्षेत्र में छापे या घुसपैठ कर उन्हें अपने कब्जे में लिया था. लेकिन बस ये 22 देश ही उनके आक्रमण से बच पाए थे:
1. एंडोरा
2. बेलारूस
3. बोलीविया
4. बुरुन्डी
5. सेंट्रल अफ़्रीकी गणराज्य
6. चाड
7. कांगो
8. ग्वाटेमाला
9. आइवरी कोस्ट
10. किर्गिस्तान
11. लिकटेंस्टीन
12. लक्समबर्ग
13. माली
14. मार्शल द्वीपसमूह
15. मोनाको
16. मंगोलिया
17. पैराग्वे
18. साओ तोमे और प्रिंसिपे
19. स्वीडन
20. तजाकिस्तान
21. उज़्बेकिस्तान
22. वेटिकन सिटी
इनमें से कुछ देश कभी दूसरे देशों का हिस्सा हुआ करते थे. इसलिए आपको ये लिस्ट थोड़ी गड़बड़ लग सकती है. लेकिन वर्तमान के हिसाब से ये सही है.