हर बार गर्मिंयों में ऐसा लगता है कि सूरज जैसे आग बरसा रहा हो. ऐसे में रात को ही थोड़ी राहत मिलती है. मगर आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताएंगे जहां दिन हो या रात सूरज कभी डूबता ही नहीं. यहां 24 घंटे सूरज की रोशनी आती रहती है. इसकी वजह से यहां घूमने वालों की भी कोई कमी नहीं. अरे भाई, प्रकृति के इस अजूबे को भला कौन नहीं देखना चाहेगा.
1. Fairbanks- Alaska

अलास्का ऐसी कंट्री है जहां रात में सूरज डूबता नहीं है. अगर आप यहां रात को सोते समय उठ जाएं तो अपने आस-पास लोगों को हाइकिंग और स्कीइंग करते देख पाएंगे.
2. Reykjavik- Iceland

आईसलैंड नॉर्दन लाइट्स के लिए फ़ेमस है. इसके साथ ही यहां पर गर्मियों में Midnight Sun का नज़ारा भी देखने को मिलता है. यहां जाना तो Thingvellir नेशनल पार्क में हाइकिंग ज़रूर करना.
3. Abisko- Sweden

Abisko में आप 56 दिनों तक अंधेरे का एक कतरा भी नहीं देख पाएंगे. Midnight Sun को देखने के लिये बेस्ट जगह है.
4. Lofoten Islands- Norway

यहां के सुंदर लैंडस्केप का नज़ारा देखने हर साल सैंकड़ों सैलानी आते हैं. यहां पर आप आधी रात को भी गोल्फ़ खेल सकते हैं या फिर आर्कटिक सागर की सैर कर सकते हैं.
5. Svalbard- Norway

नॉर्थ पोल और नॉर्वे के उत्तरी सिरे के बीच बसा ये द्वीप किसी स्वर्ग से कम नहीं. Midnight Sun को देखने के साथ ही आप यहां जीवाश्म खोजने का भी चांस ले सकते हैं.
6. Nuuk- Greenland

यहां की शामें भी दिन की तरह दिखाई देती हैं. इसे आपको मिस नहीं करना चाहिए.
7. Faroe Islands- Denmark

उत्तर अटलांटिक महासागर में इस द्वीप पर सूर्यास्त का नज़ारा देखते ही बनता है. यहां के पहाड़ों का तो क्या ही कहना.
8. Lapland- Finland

गर्मियों में यहां के नज़ारे देखते ही बनते हैं. यहां आप Midnight Sun में जंगलों में घूमने का आनंद उठा सकते हैं.
9. St. Petersburg- Russia

यहां की लेजेंड्री व्हाइट नाइट्स तो यहां की शान हैं. इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं.
10. Yukon- Canada

यहां का Midnight Sun तो कई सप्ताह तक अस्त ही नहीं होता. गर्मियों की छुट्टियों का असल मज़ा तो यहीं है.