Sylvester daCunha: गुजरात के मशहूर बिज़नेसमैन त्रिभुवनदास पटेल ने सन 1948 में गुजरात के आणंद में अमूल (Amul) की नींव रखी थी. ‘आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड’ यानी ‘अमूल’ एक भारतीय कॉपरेटिव डेयरी है, जो गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फ़ेडरेशन लिमिटेड (GCMMF) द्वारा प्रबंधित एक ब्रांड है. इस ब्रांड के साथ कई बड़े नाम जुड़े, जिनमें डॉ. वर्गीज़ कुरियन (Verghese Kurien) और Sylvester daCunha का नाम शामिल हैं. डॉ. कुरियन ने सन 1973 से 2006 तक GCMMF के संस्थापक-अध्यक्ष के तौर पर अमूल को फ़र्श से अर्श तक पहुंचाने का काम किया. तो वहीं Sylvester daCunha ने 1960 के दशक में अमूल के लिए एक कैंपेन चलाया, जिसका नाम था ‘Utterly Butterly’.
1960 के दशक में ‘अमूल गर्ल’ अभियान चलाने वाले और एडवरटीज़मेंट इंडस्ट्री के दिग्गज Sylvester daCunha का मंगलवार को निधन हो गया है, जिसकी जानकारी गुजरात स्थित डेयरी सहकारी, जो डेयरी ब्रांड के मालिक हैं उन्होंने बुधवार को दी.
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फ़ेडरेशन (GCMMF) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा,
कल रात (मंगलवार) मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष श्री Sylvester daCunha के दुखद निधन के बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है.
ये भी पढ़ें: जानते हो अमूल के Logo में मौजूद ‘अमूल गर्ल’ कौन है? दिलचस्प है इसके बनने की कहानी
Sylvester daCunha ने 1966 में GCMMF के स्वामित्व वाले ब्रांड अमूल के लिए ‘अटटरली बटरली’ अभियान की कल्पना की, जिसने ‘अमूल गर्ल’ को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद Derek O’Brien ने Twitter पर शेयर किए गए एक शोक संदेश में Sylvester daCunha को विज्ञापन का दिग्गज बताया.
इसके अलावा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने Sylvester daCunha को श्रद्धांजलि दी और याद करते हुए कहा कि, अमूल के अध्यक्ष डॉ. वी कुरियन ने उनकी रचनात्मक प्रतिभा को पहचाना था और उसकी सराहना भी की थी. Sylvester के बड़े भाई Gerson daCunha भी विज्ञापन जगत के जाने-माने लेजेंड थे, जिनका पिछले साल निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: ‘Amul’ से पहले भारतीय खाते थे ‘Polson’ का बटर, जानिये क्या थी इस ब्रांड की अनसुनी कहानी
‘अमूल गर्ल’ सिर्फ़ अपनी क्यूटनेस के लिए नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती है. अमूल गर्ल के ज़रिये कई गंभीर मुद्दों को एक बेहतरीन अंदाज़ में लोगों तक पहुंचाया गया.
‘Covfefe या Tvea के साथ?'(जून 2017): तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वायरल ‘Covfefe’ ट्वीट पर.
‘गले लगाना या शर्मनाक?’ (जुलाई 2018): जब राहुल गांधी लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास गए और उन्हें गले लगाया.
‘नीरज सिंहासन पर!’ (अगस्त 2021): टोक्यो ओलंपिक में, नीरज चोपड़ा ओलंपिक इतिहास में भारत के दूसरे व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बने थे.
‘ड्रेस विदेश?’ (मई 2017): जब उस साल के मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा के डेब्यू ने उनकी ड्रेस की वजह से सुर्खियां बटोरीं.
आपको बता दें, अब Sylvester daCunha के बेटे राहुल दाकुन्हा अपने पिता द्वारा शुरू की गई विज्ञापन एजेंसी के चीफ़ हैं.