दुनिया में ऐसे सभी होते हैं जो उनकी शादी के जश्न को यादगार बनाने की कोशिश में रहते हैं. कोई इन्हें यादगार बनाने के लिए सादगी का सहारा लेता है तो वहीं कोई इन्हें यादगार बनाने के लिए लाखों-करोड़ों खर्च करता है.

कई तो ऐसे भी होते हैं जो उनकी शादी को ऐतिहासिक और रिकॉर्ड में लाने हेतु अजीबोगरीब विधि-विधानों का सहारा लेते हैं.

गौरतलब है कि फ़ोटोग्राफर जे फिलब्रिक भी एक ऐसे ही फ़ोटोग्राफर हैं जो लोगों को डेयर करने हेतु प्रेरित करते हैं, और उनकी ऐसी तस्वीरें खींच लेते हैं कि ख़ुद इंसान भी विश्वास नहीं कर पाता कि उसने ऐसी जबरदस्त तस्वीरों को खिंचवाने की हिम्मत कहां से जुटा ली. मगर, हम आपकी विस्तृत जानकारी के लिए बता दें कि जे किसी जमाने में प्रोफेशनल माउंटेन गाइड हुआ करते थे, और धीरे-धीरे वे प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफर बन गए.

कई लोगों को इस बात का शक था कि ये तस्वीरें वाकआई खींची जाती हैं या नहीं, और उन्होंने तस्वीर खींचने के पीछे का दृश्य भी आउट कर दिया…

अब हमें भी ऐसी फोटो खिंचवाने और रोमांच का मन हो रिया है. दो महीने का पैसा जुटा के इस बार तो जुट ही जाते हैं. चाहे इसके लिए हमको अपने देशी पहाड़ी पर ही क्यो न चढ़ना पड़े…