कहते हैं कि एक कलाकार कभी नहीं मरता, उसकी कला उसे हमेशा ज़िन्दा रखती है. पर रूस की एक फ़ोटोग्राफ़र थीं, जो अपनी तस्वीरों की वजह से 18 साल बाद ज़िन्दा हो गईं. इस फ़ोटोग्राफ़र को जीते जी इतनी पहचान शायद नहीं मिली, जितनी अब मिल रही है. सेंट पीटर्सबर्ग की रहने वाली Asya Ivashintsova-Melkumyan ने जब अपनी मृतक मां ‘Masha Ivashintsova’ का पुराना सामान खंगाला, तो उन्हें कैमरे के निगेटिव्ज़ में कैद 60 से 80 के दशक की हक़ीकत मिली. करीब तीस हज़ार निगेटिव्ज़ में सोवियत संघ की हर रोज़ की ज़िन्दगी कैद थी. Masha ने ये तस्वीरें कभी किसी को नहीं दिखाई, यहां तक की अपने परिवार वालों को भी नहीं.