(Deadliest Animals) इस धरती पर 8 मिलियन से भी ज़्यादा जीव-जंतु हैं. कुछ तो इतने छोटे होते हैं कि, हम उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाते. हमने अक्सर देखा है कि लोग मासूम दिखने वाले जानवरों को प्यार करते हैं, तो वो भी बदले में उतना ही प्यार करते हैं. लेकिन, अगर आपकी क़िस्मत ख़राब हो तो वो जानवर भी आपके लिए ख़तरनाक़ साबित होते हैं. भले ही कुछ जानवर आपको देखने में प्यारे लगें. लेकिन अगर आप उनकी मासूमियत के चक्कर में पड़ गए, तो आपकी ज़िन्दगी भी ख़राब हो सकती है. तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आपको ऐसे ही कुछ जानवरों के बारे में बताते हैं, जो दिखने में क्यूट लेकिन बहुत ख़तरनाक़ होते हैं.
(Deadliest Animals)चलिए, उन मासूम दिखने वाले ख़तरनाक़ जानवरों के बारे में जानते हैं-
ये भी पढ़ें: बेहद ही प्यार से सो रहे इन 20 जानवरों की तस्वीर देख आपका दिल भर आएगा
1- पांडा (Panda)
आपने सोशल मीडिया पर अक्सर पांडा की प्यारी, क्यूट फ़ोटोज़ देखी होंगी. लेकिन, क्यूट दिखने वाले ये पांडा होते बहुत ख़तरनाक़ हैं. हालांकि ये पांडा आपको नहीं खायेगा. लेकिन ये लोगों पर कई बार इस पांडा ने हमला किया है. साथ ही साथ इसके हमले के कई सबूत भी आपको नीचे फ़ोटो में दिख जाएगा.
2- बाघ कीट (Tiger Moth)
टाइगर मोथ इंडिया और श्रीलंका में पाया जाता है. सुन्दर रंग-बिरंगे दिखने वाले इस मोथ से ज़रा बचकर रहिएगा! हालांकि ये है तितली की प्रजाति की है, लेकिन इनके अंदर एक तरीके का केमिकल होता है, जिसका नाम (neurotoxic choline esters) और इनके सिर के बालों की वज़ह से ख़तरनाक़ इंफेक्शन हो सकता है. (Deadliest Animals)
3- दरियाई घोड़ा (hippopotamus)
अगर आपको लग रहा है कि, ये दरियाई घोड़ा अपने भारी शरीर के कारण कुछ नहीं कर सकता. तो आप गलत हैं! दरियाई घोड़ा इंसानों से भी तेज़ दौड़ते हैं. BBC की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये 500 इंसानों अब तक मार चुका है.
4- बंगाल धीमा लोरिस (Bengal Slow Loris)
यह जानवर भारतीय महाद्वीप और हिंदचीन के प्राणी है. यह बंदर की ही एक प्रजाति है. लेकिन ख़ूबसूरत दिखने वाले इस जानवर के अंदर एक इंसान को मारने जितना ज़हर होता है. इस शक़्ल का जानवर कहीं दिखे, तो बेशक़ उससे दूरी बना लें!(Deadliest Animals)
ये भी पढ़ें: जानवरों की ये 22 तस्वीरें साबित करती कि जानवर जंगल के ही नहीं, कॉमेडी के भी किंग होते हैं
5- हाथी (Elephant)
हाथी मेरे साथी! गाना सिर्फ़ नाम के लिए है. अगर अपने हाथी के असली कारनामें देख लिए, तो आपको चक्कर आ जायेंगे. क्योंकि, असल में हाथी काफ़ी गुस्से में रहते हैं. अब तक, हाथी 500 से भी ज़्यादा लोगों को मार चुका है.
6- चूहा (Rat)
हमारे भारत में कई जगहों पर मान्यता है कि, चूहे का झूठा खाने से आपको कोई बीमारी नहीं होगी. लेकिन ये बात बिल्कुल ग़लत है. चूहे plague जैसी त्रासदी भी ला सकते हैं.(Deadliest Animals)
7- हिरण (Deer)
Dear कृपया Deer से बच कर रहिएगा! हिरण के अंदर एक प्रकार की बीमारी होती है. जिससे इंसानों को बचने की ज़रुरत है. एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल हिरण की वज़ह से 120 मौतें होती है. (Deadliest Animals)
8- ऊदबिलाव (Beaver)
ऊदबिलाव की बनावट काफ़ी सुन्दर है. लेकिन बस दूर से! उसके पास जाने की कोशिश भी मत करना. उसके शरीर पर नुकीले कांटे और उनके अंदर का ज़हर काफ़ी है आपको मारने के लिए. 2013, में एक मछुआरा गया था ऊदबिलाव की तस्वीर लेने. उसके बाद ऊदबिलाव के काटने की वज़ह से उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी.