देश की राजधानी दिल्ली के पास सब कुछ है. लोगों में प्यार, ट्रैफ़िक, प्रदूषण, लज़ीज़ खाना, मोमोज़ बस एक चीज़ जो दिल्ली में नहीं है वो समुद्र या बीच है.
लगता है ऊपर वाले ने सुन ली! इसलिए तो दिल्ली में बीच थीम का एक कैफ़े खुला है. जहां आपको फ़ुल ऑन #BeachVibes मिलेंगी.

ADVERTISEMENT
दिल्ली के GTB नगर में खुला कैफ़े By The Bay आप सभी को शहर में रह कर ही पूरी गोवा वाली फ़ीलिंग देगा. सी-फ़ूड, बीच शैक वाली डेकॉर, ड्रिंक्स आपको वीकेंड में एकदम रिलैक्स कर देंगी.
यहां का वातावरण जितना मस्त है उतना ही टेस्टी यहां का खाना भी है – फ़िश करी, प्रॉन्स, पेस्ट्री, टार्ट सब आपके पेट का दिल भर देंगी.

ADVERTISEMENT

तो दिल्ली में ही रह कर एक वर्चुअल बीच टूर का मज़ा ज़रूर लें.