रोटी के बिना हमारा खाना अधूरा है. हमारे यहां लंच, डिनर यहां तक कि नाश्ते में भी रोटियां खाई जाती हैं. दाल के साथ रोटी और सब्ज़ी के साथ भी रोटी. चटनी के साथ भी रोटी और अचार के साथ भी रोटी. मगर कई बार रोटियां ज़्यादा बन जाती हैं और बासी होने पर इन्हें कोई जल्दी खाना नहीं चाहता. नतीजा रोटी की बर्बादी.
पर आज हम कुछ ऐसी रेसिपीज़ बताएंगे जिनकी हेल्प से आपकी ये समस्या चुटकियों में सॉल्व हो जाएगी. तो चलिए आज जानते हैं कि बची हुई रोटियों से कौन-कौन सी टेस्टी डिश बनाई जा सकती हैं.
1. रोटी चिप्स(पापड़)
रोटियों से आप कुरकुरे और टेस्टी चिप्स बना सकते हैं. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
2. रोटी कटलेट
इनसे आप टेस्टी कटलेट बनाकर स्नैक्स के रूप में सर्व कर सकते हैं. ये रही रेसिपी.
3. रोटी रोल
बच्चों को रोल बहुत पसंद होते हैं. उनके लिए रोटी से स्वादिष्ट रोल बनाएं इस रेसिपी की मदद से.
4. रोटी नूडल्स
नूडल्स खाने का मन है तो चपातियों से भी नूडल्स बनाए जा सकते हैं. ये रही रेसिपी.
5. रोटी पोहा
पोहा खाने में बड़ा ही टेस्टी होता है पर क्या आपने कभी रोटी से बना पोहा खाया है? इस रेसिपी को भी आज़मा कर देखिए.
6. रोटी पिज़्ज़ा
पिज़्ज़ा खाए बहुत दिन हो गए तो कोई बात नहीं घर पर ही आसानी से रोटी से लज़ीज़ पिज़्ज़ा बनाया जा सकता है. यहां है रेसिपी.
7. रोटी कटलेट सैंडविच
रोटी कटलेट तो बनाना आपने सीख लिया. अब इनकी मदद से टेस्टी सैंडविच भी बना सकते हैं. ये रही रेसिपी.
8. रोटी उपमा
उपमा लवर्स को रोटी से बना ये टेस्टी उपमा ज़रूर ट्राई करना चाहिए. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
9. रोटी खीर
चपाती से टेस्टी खीर भी बना सकते हैं. आज़मा कर देखिये ये रेसिपी.
10. रोटी रबड़ी
मीठे में रबड़ी खाने का मन हो तो उसे भी रोटियों से बनाया जा सकता है. ये रही रेसिपी.
11. सेयल फुल्का
ये एक सिंधी डिश है जिसे बची हुई रोटियों से बनाया जाता है. रेसिपी यहां है.
12. चपाती लड्डू
बूंदी और बेसन के अलावा रोटियों से भी टेस्टी लड्डू भी बनाए जा सकते हैं. यहां है रेसिपी.