Denim Trends 2023: डेनिम एक खाली कैनवास की तरह होती हैं. इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से पेयर किया जा सकता है. Denim के बारे में एक्सपर्ट कहते हैं कि ये कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं जाती.

Denim Trends For Men In 2023
apetogentleman

2023 में भी इनका जलवा कायम रहेगा. इस साल भी मेन्स अपनी ब्लू जीन्स को फ़्लॉन्ट करते आपको दिख जाएंगे. इस कौन सी डेनिम ट्रेंड पुरुषों के बीच पॉपुलर रहेगा, चलिए आपको ये भी बता देते हैं. ताकी आप भी ट्रेंड के हिसाब से अपनी डेनिम चुन सकें. ये आपको दूसरों से एक कदम आगे रहने में भी मदद करेगा.

Denim Trends For Men In 2023

ये भी पढ़ें: अगर अच्छे और सस्ते Perfume ख़रीदना चाहते हैं तो ये रहे 8 Best Men’s Perfumes Under ₹200

1. टू टोन्ड डेनिम (Two-Toned Denim)

Two-toned denim mens
ltwebstatic

Denim Trends 2023: अगर आप डार्क और लाइट के बीच कन्फ़्यूज हैं तो आपकी ये समस्या टू टोन्ड डेनिम दूर करेगी. इसमें दो तरह की जीन्स होती हैं. ये ट्रेंड भी इस साल पुरुषों के बीच पॉपुलर रहेगा.

ये भी पढ़ें: Perfect Belts For Men: कैसे चुनें परफ़ेक्ट बेल्ट, उसकी लंबाई से लेकर कलर तक जानिए सब यहां

2. 90’s डेनिम (Nineties Denim)

Classic grey wash jeans
joomcdn

90’s में डेनिम का ट्रेंड हिट था और उस दौर की जीन्स आज भी पसंद की जाती हैं. जानकारों का कहना है कि इस साल भी क्लासिक व्हाइट ग्रे स्ट्रेट जीन्स ट्रेंड में रहेगी.

3. व्हाइट डेनिम (White Denim)

WHITE DENIM
rlmedia

कुछ मेन्स को व्हाइट डेनिम पसंद होती है लेकिन जल्दी गंदा होने के चलते उसे पहनने से कतराते हैं. मगर वो इन्हें चुनकर सबसे हटकर दिख सकते हैं. ध्यान रखें कि ये ज़्यादा चौड़ी न हो और न ही ज़्यादा पतली.

4. टर्न-अप डेनिम (Turn-ups Denim)

DENIM WITH TURN-UPS
pinimg

Denim Trends 2023: टर्न-अप डेनिम आपके लुक में नया रंग भरती हैं. इन्हें पहनने से आप हैंडसम तो दिखते ही हैं साथ में ये आपके जूतों पर फैली भी दिखाई नहीं देती, जो बहुत ही भद्दा लगता है. ये जीन्स भी इस साल ट्रेंड में रहेंगी.

5. डैड डेनिम (Dad Denim)

DAD DENIM
rollingstone

डैड डेनिम दिखने थोड़ी ढीली और फेडेड कलर की होती हैं. मगर इन्हें पहनकर आप भी स्टाइलिश दिख सकते हैं. इनके साथ बॉक्सी ओवरशर्ट्स पहनना सही रहेगा.

6. डिस्ट्रेस्ड डेनिम (Distressed Denim)

DISTRESSED DENIM
dapperconfidential

डिस्ट्रेस्ड डेनिम के रिप्ड, ब्लीच्ड और रॉ एजिंग जैसे ऑप्शन इस साल भी ट्रेंड में रहेंगे. इन्हें आपको भी ट्राई करना चाहिए. बस ये ध्यान रखना कि इनमें अधिक छेद न हों, वो आपके स्टाइल को थोड़ा बिगाड़ सकता है.

7. डबल डेनिम (Double Denim)

DOUBLE DENIM
pauseonline

Denim Trends 2023: डबल डेनिम यानी डेनिम की जैकेट के साथ डेनिम को पेयर करना. इसमें भी पुरुष काफ़ी सुंदर दिखते हैं. वो डेनिम की ब्लू जैकेट के साथ ब्लैक या ब्लू जीन्स को पहन सकते हैं.

तो इस साल इनमें से कौन-सी डेनिम पहन ट्रेंड सेट करने वाले हैं आप?