भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, महेंद्र सिंह धोनी उर्फ़ कैप्टन कूल अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. ऑन फ़ील्ड हो या ऑफ़ फ़ील्ड, माही की सादगी सभी को भाती है.
क्रिकेट की ही तरह ही इंस्टाग्राम पर भी उनके और उनकी बेटी ज़ीवा के लाखों फ़ैन्स हैं
अपनी बेटी के साथ मस्ती करते हुए धोनी की वीडियोज़ काफ़ी पसंद की जाती हैं. आजकल धोनी की एक और इंस्टा फ़ोटो काफ़ी शेयर की जा है.
ये फ़ोटो इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने शेयर की है.
तस्वीर में धोनी साक्षी की हील्स पहनने में सहायता कर रहे हैं. धोनी के इस Gesture की Fans ने काफ़ी सराहना की है:
फ़िल्हाल धोनी क्रिकेट से ब्रेक ले रहे हैं और अपने परिवार के साथ वक़्त बिता रहे हैं. ज़ीवा के साथ मस्ती का ये वीडियो उन्होंने शेयर किया था: