Divorce Rate In The World: कोई भी धर्म हो या फिर देश, विवाह एक ऐसा सामाजिक संस्कार है, जो सभी में पाया जाता है. हिंदू धर्म में तो इसे सात जन्मों का बंधन कहा जाता है. मगर ज़रूरी नहीं है कि दो लोग जो जीवन भर साथ निभाने के लिए शादी करें, वो ताउम्र साथ रहें. कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे से अलग होना ही बेहतर समझते हैं. इसलिए तलाक का कॉन्सेप्ट हमारे बीच है. (Divorce Rate In India)

मगर ये देखना दिलचस्प होगा कि दुनिया भर के अलग-अलग देशों में तलाक की दर क्या है? यानी भारत समेत अन्य देशों में कितने फ़ीसदी शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे से तलाक ले लेते हैं और तलाक की दर सबसे कम किस देश में है. World of Statistics की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में तलाक के मामले सबसे कम होते हैं, जबकि पुर्तगाल, फ़्रांस और अमेरिका जैसे देशों में सबसे ज़्यादा तलाक होते हैं. (Most Divorce Country List)

तो चलिए जानते हैं कि दुनिया भर के देशों में तलाक की दर क्या है-

Divorce Rate In The World

1. सबसे ज़्यादा तलाक के मामलों में पुर्तगाल पहले नंंबर पर है. यहां क़रीब 94 फ़ीसदी तक रिश्ते टूट जाते हैं.

2. स्पेन में 85 तलाक की दर 85 फ़ीसदी है. जो पुर्तगाल से महज़ 5 फ़ीसदी ही कम है.

3. रूस की स्थिति भी तलाक के मामले में बेहतर नहीं है. यहां तलाक की दर लगभग 73 फ़ीसदी है.

4. फ़्रांस में क़रीब 51 फ़ीसदी शादीशुदा जोड़े एक-दूसरे से तलाक ले लेते हैं.

5. अमेरिका में 45 फ़ीसदी कपल शादी के बाद तलाक ले लेते हैं.

6. भारत का पड़ोसी मुल्क़ चीन में भी तलाक के मामले ज़्यादा होते हैं. यहां 44 फ़ीसदी कपल के तलाक हो जाते हैं.

7. ऑस्ट्रेलिया में भी कपल्स ज़्यादा दिन साथ नहीं रह पाते. यहां 43 फ़ीसदी मैरिड कपल तलाक ले लेते हैं.

8. ब्रिटेन में भी तलाक के ज़्यादा मामले आते हैं. यहां तलाक की दर 41 फ़ीसदी है.

9. सऊदी अरब में भी मैरिड कपल्स के बीच अलगाव ज़्यादा होता है. यहां तलाक की दर क़रीब 37 फ़ीसदी है.

10. जापान में शादीशुदा जोड़ों के बीच तलाक की दर 35 फ़ीसदी है.

11. ईरान में भी क़रीब 14 फ़ीसदी मैरिड कपल्स अलग हो जाते हैं.

12. भारत में तलाक के मामले में दुनिया भर में सबसे कम होते हैं. यहां शादी के बाद क़रीब 1 फ़ीसदी ही कपल ऐसे होते हैं, जो तलाक लेने का फै़सला करते हैं.

तलाक को लेकर आप क्या सोचते हैं, शादी के बाद अलग होना सही है या ग़लत?

ये भी पढ़ें: फ़िल्मों जितना हलवा नहीं है ‘कोर्ट मैरिज’ करना, हक़ीक़त में इतना तामझाम करना पड़ता है