हमारे दुपहिया और चारपहिया गाड़ियों में हॉर्न लगा होता है. सड़कों पर भारी भीड़-भाड़ होती है. ऐसे में सामने वाले को अलर्ट करने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. ट्रेन के हॉर्न की आवाज़ भी हमने सुनी है. मगर क्या आपने कभी हवाई जहाज में हॉर्न सुना है? सुनना तो छोड़िए, क्या आपको पता भी है कि हवाई जहाज में हॉर्न होता है?
ये भी पढ़ें: क्या आपने कभी सोचा है कि हवाई जहाज़ में बने टॉयलेट की गंदगी कहां जाती है? जवाब यहां है
बता दें, हवाई जहाज में भी हॉर्न होता है. हालांकि, इसका इस्तेमाल वैसे नहीं होता, जैसे सड़कों पर गाड़ियों को सतर्क करने के लिए किया जाता है. साथ ही, हवा में पक्षी और अन्य विमानों को हटाने के लिए भी इसे यूज़ नहींं करते. वैसे तो हवा में इस हॉर्न का इस्तेमाल ही नहीं होता है. ऐसे में ये सवाल दिमाग़ में कौंंधना लाज़मी है कि आख़िर फिर इस इस हॉर्न का क्या इस्तेमाल होता है?
हवाई जहाज में लगे हॉर्न का क्या होता है इस्तेमाल?
गाड़ियों की तरह हवाई जहाजों में लगे हॉर्न का इस्तेमाल अलर्ट करने के लिए नहीं होता है. इसके बजाय, इन हॉर्न का उपयोग संचार उपकरण के रूप में किया जाता है. वो भी सिर्फ़ ज़मीन पर. ग्राउंड इंजीनियरों को अक्सर कॉकपिट में काम करना पड़ता है और वे ज़मीन पर अपने सहकर्मियों से संपर्क करने के लिए अक्सर हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं. यानि, इसके ज़रिए हवाई जहाज के केबिन से अन्य स्टाफ से संपर्क किया जाता है. साथ ही, इस हॉर्न के ज़रिए ग्राउंड स्टाफ को प्लेन उड़ने के लिए तैयार होने के बारे में जानकारी दी जाती है और फिर प्लेन उड़ाया जाता है.
हवाई जहाज में हॉर्न कहां पर लगा होता है?
हवा में रहने के दौरान ऊपर बताए गए हॉर्न काम नहीं करते हैं इसलिए चालक दल और पायलटों को एक दूसरे के संपर्क में रहने के लिए एक अलग प्रकार के हॉर्न का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए पायलट्स मल्टी-कलर्ड लाइट्स का यूज़ करते हैं, जिनमें हर रौशनी का अलग मतलब होता है. ऐसे में टेक्निकल तौर पर हवाई जहाज में हॉर्न होता है, जिसका इस्तेमाल संचार स्थापित करने के लिए किया जाता है.