दीपावली को लेकर सभी के मन में एक अलग ही उत्साह और जोश नज़र आ रहा है. त्यौहार के मौके पर ये जोश और उत्साह होना ज़रूरी भी है, तभी किसी फ़ेस्टिवल का असली मज़ा भी आता है. ये एनर्जी और ख़ुशी तो ठीक है, पर ख़ुशी के मौके पर कुछ चीज़ें ध्यान रखने की आवश्यकता है. ताकि आपकी ख़ुशियों में किसी तरह का खलल न पड़े और त्यौहार ख़ुशी-ख़ुशी निकल जाये.
इसलिये ध्यान रहे कि इस दीवाली आपको क्या करना है और क्या नहीं:
दिवाली पर क्या करें:
1. इंस्टाग्राम पर दिवाली की एक तस्वीर पोस्ट करें, पूरा फ़ोटो एल्बम नहीं.

2. दीये जलाते समय कपड़ों का ध्यान रखें. इस दौरान कपड़े जलने का डर रहता है.

3. जानवरों को पटाखों से दूर रखें.

4. घर सजाने का काम सिर्फ़ महिलाओं का नहीं है, पुरुष सदस्य भी बराबर काम करें.

5. दीपावली पर ख़रीदे गये कुछ पटाखे मैच के लिये भी बचा कर रखें.

6. कैब वाले, ऑटो वाले, पुलिस आदि को विश करें.

7. ऑफ़िस का काम करके बॉस का काम हल्का करें.

8. सुबह-सुबह फ़ोन करके सभी रिश्तेदारों को विश करें, उनको शॉक भी लगेगा.

9. अजीब-ओ-ग़रीब Gifs, Photos Forward All करने के बजाए, ख़ुद से कुछ टाइप करके Forward All करें.

10. बर्नोल आदि ख़रीदकर रख लें, ज़रूरत पड़ सकती है.

क्या न करें:
1. किसी को ‘खा ले न कुछ नहीं होता’ न कहें.

2. अगर कोई घर नहीं जा रहा है, तो उसे ‘घर तो जाना चाहिए’, ‘So Sad’ न कहें. उसको भी पता है कि आप कितने बड़े शुभचिंतक हैं!


4. दिवाली पर पटाखे क्यों फोड़ने चाहिए वाले WhatsApp Forwards न करें.

5. एक घर से आया हुआ सोहन पापड़ी का डब्बा दूसरे को मत दीजिये.

6. चाइनीज़ लाइट्स न ख़रीदें, जितना हो सके चीन के सामान का बहिष्कार करें.

7. फ़ेस्टीव सीज़न के नाम पर हॉल में लगी कोई भी फ़िल्म न देख आएं, ऐसे घटिया फ़िल्म बनाने वाले मोटिवेट होते हैं.

8. दिवाली वाले दिन बिग-बॉस के चक्कर में पूजा न छोड़ें.

9. पटाखों पर पैसे बर्बाद न करें.

10. मोबाइल छोड़कर अपनों को गले लगाकर दिवाली विश करें.

इस दीपावली ये चीज़ें आज़मा कर देखिये, अच्छा लगेगा.
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.