क्या आपने कभी सोचा है कि अगर किसी बच्चे का जन्म आसमान में उड़ते विमान में हो जाए, तो इस केस में उस बच्चे का जन्मस्थान और उसकी नागरिकता क्या होगी?

ये बात कहने में तो बेहद सिंपल सी लगती है, लेकिन मामला थोड़ा पेचीदा है. 

cntraveller

सबसे पहले तो ये बात साफ़ कर दें कि, भारत में कोई भी महिला जो 7 महीने या उससे अधिक समय से प्रेग्नेंट है उसे हवाई यात्रा करने की अनुमति नहीं है, लेकिन कुछ स्पेशल मामलों में इसकी अनुमति दे दी जाती है.

ऐसे में अगर भारत से अमेरिका जा रहे विमान में कोई महिला बच्चे को जन्म देती है, तो बच्चे बर्थ सर्टिफ़िकेट में जन्मस्थान क्या दर्ज होगा और उसकी नागरिकता क्या होगी? यही सबसे बड़ा सवाल है.

cntraveller

इस तरह के मामलों में सबसे पहले ये देखना होगा कि, बच्चे के जन्म के वक़्त विमान किस देश की सीमा के ऊपर उड़ रहा है. लैंडिंग के बाद उस देश की एयरपोर्ट अथॉरिटी से बच्चे के जन्म प्रमाण संबंधी दस्तावेज़ लिए जा सकते हैं. इस दौरान बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में उसी देश का नाम लिखा जाएगा जिस देश की सीमा में बच्चा पैदा हुआ है. हालांकि, बच्चे के पास ये अधिकार भी होता है कि उसे अपने माता-पिता के देश की नागरिकता भी मिल सके.

abcnews

उदाहरण के तौर पर अगर पाकिस्तान से अमेरिका जा रहा कोई विमान भारतीय सीमा के ऊपर से गुज़र रहा है. इसी दौरान विमान में किसी बच्चे का जन्म हो जाता है, तो ऐसे मामलों में बच्चे का जन्म स्थान भारत माना जायेगा और उस बच्चे को अपने माता पिता के देश की नागरिकता के साथ-साथ भारत की नागरिकता भी मिल सकती है. हालांकि, भारत में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है.

see.news

अमेरिका में सामने आया था ऐसा ही मामला 

कुछ साल पहले अमेरिका में भी इसी तरह का एक सामने आया था. नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम से एक विमान ने अमेरिका के लिए उड़ान भरी. विमान जब अटलांटिक महासागर क्षेत्र में पहुंचा, तो एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. हालांकि, बाद में मां और बच्चे को अमेरिका के मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल ले जाया गया. बच्ची का जन्म अमेरिकी सीमा में हुआ था, इसलिए उसे अमेरिका और नीदरलैंड दोनों देशों की नागरिकता मिली.

cnn

नोट: विमान में पैदा होने वाले बच्चों की नागरिकता को लेकर हर देश में अलग-अलग नियम हैं. वहीं कई देशों में तो इस तरह का कोई प्रावधान ही नहीं है.