बचपन से लेकर अब तक हमने कई सारी बड़ी-बड़ी बिल्डिंग को बनते देखा है. इसके साथ ही Construction Site को हरे रंग के कपड़ों से ढका हुआ भी देखा है. है न? पर क्या कभी ये सोचा है कि इन बड़ी-बड़ी बिल्डिंग पर हरे रंग का कपड़ा क्यों चढ़ाया जाता है. अगर नहीं सोचा है, तो अब सोचिये मत, बस इसका कारन जान लीजिए.  

designblendz

ये भी पढ़ें: कभी जानना चाहा है कि आख़िर गैस सिलेंडर की पेंदी में क्यों बने होते हैं छोटे और गोल छेद? 

अब अगर बिल्डिंग के बारे में सोच ही लिया है, तो ऐसा करने की वजह भी जान लेते हैं. आइये जानते हैं कि Construction Site पर हरा कपड़ा चढ़ाने की वजह क्या है?  

plastic

क्यों लगा होता है हरे रंग का कपड़ा?

असल में बात ऐसी है कि जब किसी भी Construction Site पर काम शुरु होता है, तो वहां भारी मात्रा में धूल उड़ती है. इसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों और वहां से निकलने वाले राहगीरों को बहुत दिक्कत होती है. यही वो पहला कारण है कि इन बिल्डिंग्स के अधिकतर एरिया को कपड़े से ढक दिया जाता है. ताकि उससे निकलने वाली धूल और मिट्टी कपड़े या फिर नेट के अंदर रहे.  

indiamart

ये भी पढ़ें: मॉल में बार-बार Escalators यूज़ करते होगे पर कभी सोचा कि उसके साइड में ब्रश क्यों लगे होते हैं? 

ऐसा करने की दूसरी सबसे बड़ी वजह है Distraction को कम करना. दरअसल, अगर कोई व्यक्ति इतनी ऊंचाई पर काम कर रहा है, तो उसका विचलित होना घातक साबित हो सकता है. न सिर्फ़ उसके लिये, बल्कि दूसरों के लिये भी. ये भी एक वजह है जो इन बिल्डिंग को हरे रंग के कपड़े से ढक दिया जाता है, ताकि वहां काम करने वाले लोग आस-पास की चीज़ों को देख कर न भटके.  

facebook

इसके साथ ही ऐसा समय की बचत करने के लिये भी किया जाता है. बात ऐसी है कि जब भी किसी बिल्डिंग का निर्माण या उसकी ख़ुदाई हो रही होती है, तो उसे देखने के लिये आस-पास लोगों की भीड़ लग जाती है. इस भीड़ को काम से दूर रखने के लिये वहां कपड़ा लगा दिया जाता है.  

youtube

हरा रंग क्यों?

आप में से कई लोग सोच रहे होंगे कि सिर्फ़ हरा रंग क्यों? वो इसलिये क्योंकि हरा रंग हमें दूर से ही नज़र आता है. इसके साथ ही ये रात के वक़्त हल्की लाइट में भी रिफ़लेक्ट होता है. इसलिये Construction Site के लिये हरे रंग का कपड़ा यूज़ होता है.

आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में बताइयेगा.