आपने लोगों को अलग-अलग प्रकार से कुकिंग करते हुए तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी को कार की सीट में अंडा फ़्राई करते हुए देखा है? इंटरनेट पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक शख़्स अपनी कार की सीट पर एक फ़्राइपैन में अंडा तोड़ कर, कार को पार्किंग में खड़ी कर देता है. 15 मिनट बाद वापस आने पर अंडा फ़्राई हो जाता है. ये प्रयोग उन लोगों के लिए किया, जो अपने कुत्तों को कार में छोड़ कर गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर देते हैं.
जानवरों के साथ नैतिक व्यवहार का समर्थन करने वाले लोगों की संस्था PETA (People for the Ethical Treatment of Animals) के अनुसार, हर साल पार्किंग में खड़ी कार में बंद होने पर कुत्तों को काफ़ी परेशानी होती है और कई की तो मौत भी हो जाती है. पेटा के अनुसार, पार्किंग में खड़ी कार में कुत्तों को रखना काफ़ी ख़तरनाक होता है.
एक सामान्य दिन का तापमान जब 78 डिग्री तक हो, तो पार्किंग में खड़ी कार के अंदर का तापमान कुछ ही मिनटों में 100 से 120 डिग्री तक पहुंच जाता है. जैसे- बाहर का तापमान जब 90 डिग्री होता है, तो कार के अंदर का तापमान बहुत जल्दी 160 डिग्री तक पहुंच जाता है.
कुत्तों के लिए गर्मी से लड़ना बेहद कठिन होता है, क्योंकि कुत्तों के शरीर में रोम छिद्र नहीं होते है. वो जीभ बाहर निकाल कर हांफ़ते हुए अपने शरीर को ठंडा करते हैं. ऐसे में केवल 15 मिनट की गर्मी में Brain Damage और Heatstroke के कारण कुत्तों की मौत हो जाती है.
सिर्फ़ इतना ही नहीं PETA ने ये भी बताया कि जिस प्रकार गर्म फ़ुटपाथ पर चलने से इंसानों के पांव जलते हैं, उसी प्रकार गर्म फ़ुटपाथ कुत्तों के लिए भी काफ़ी परेशानी भरा होता है.
क्या होता है जब गर्मी के दिनों में पार्किंग में खड़ी कार में अंडा छोड़ देते हैं?
10 मिनट में अंदर का तापमान बढ़कर पहुंच जाता है 160 डिग्री तक.
अचानक से तापमान के बढ़ने से Brain Damage के कारण हो सकती है मौत.
हर साल पार्किंग में खड़ी कार में बंद कई कुत्तों की जान चली जाती है.
अगर आप अपने कुत्ते को गर्म फ़्राईपैन से बचाना चाह रहे हैं, तो उन्हें गर्म फ़ुटपाथ से भी रखें दूर.
कुत्तों के लिए गर्मी से लड़ना काफ़ी कठिन होता है, इसलिए पार्किंग में खड़ी कार कुत्तों के लिए होती है ख़तरनाक.
जीभ बाहर निकालकर हांफ़ते हुए ख़ुद को ठंडा रखते हैं कुत्ते.
गर्म फ़ुटपाथ पर चलना सिर्फ़ आपके लिए नहीं आपके कुत्ते के लिए भी मुश्किलों भरा.
अब जब भी आप अपने कुत्ते के साथ बाहर निकलें, तो न ही उसे कार में छोड़कर जाएं और न ही उसे गर्म फ़ुटपाथ पर चलवाएं.